भारतीय ऋषि परंपरा के देदीप्यमान ज्योति पुरुष थे आचार्यश्री तुलसी

संस्थाएं

भारतीय ऋषि परंपरा के देदीप्यमान ज्योति पुरुष थे आचार्यश्री तुलसी

आचार्यश्री तुलसी के 109वें जन्मोत्सव के आयोजन

सवाई माधोपुर
अणुव्रत भवन, आदर्श नगर में अणुव्रत प्रवर्तक आचार्यश्री तुलसी का 109वाँ जन्म दिवस मुनि सुमति कुमार जी के सान्निध्य में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुरेखा-अरविंद जैन के मंगलाचरण से हुई। उन्होंने श्रद्धासिक्त सुमधुर गीतिका की प्रस्तुति दी। मुनि देवार्य कुमार जी ने आचार्यश्री तुलसी के जीवन-प्रसंगों की चर्चा करते हुए उनकी गुरुनिष्ठा की सराहना की व इससे प्रेरणा लेने की सीख दी। इसी क्रम में डॉ0 वैभव अटल जैन ने गीतिका की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुनि सुमति कुमार जी ने कहा कि आचार्य तुलसी इस सदी के महानतम आचार्यों में से एक थे, उन्होंने जनकल्याण के लिए लगभग एक लाख किलोमीटर की पदयात्रा की। मुनिश्री ने उनके आदर्शों को समझकर जीवन का ध्येय बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर इंद्रा कॉलोनी निवासी किरण-ओमेश जैन अठाई की तपस्या के साथ उपस्थित हुई, जिसका स्थानीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा प्रतीक चिह्न देकर अभिनंदन किया गया। मुनिवृंद व श्रावक- श्राविकाओं ने तपस्या की अनुमोदना की।