अणुविभा के नवमनोनीत अध्यक्ष के रूप में अविनाश नाहर का मनोनयन

संस्थाएं

अणुविभा के नवमनोनीत अध्यक्ष के रूप में अविनाश नाहर का मनोनयन

अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के नव मनोनीत राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश नाहर श्रद्धानिष्ठ श्रावक अणुव्रत सेवी, अणुव्रत प्रवक्ता, उपासक घीसूलाल नाहर (जी0एल0 नाहर) तथा श्रद्धा की प्रमिूर्ति लक्ष्मी देवी नाहर के सुपुत्र हैं। मूल रूप से राजस्थान के पाली जिले के जाणुंदा निवासी तथा जयपुर प्रवासी अविनाश नाहर का जन्म 15 अक्टूबर, 1970 को हुआ।
अविनाश नाहर अणुव्रत आंदोलन के विभिन्न आयामों की क्रियान्विति में सदैव तत्पर रहते हैं। सत्र- 2018-22 में आप अणुव्रत विश्व भारती के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रहे। इस दौरान अणुविभा के निवर्तमान अध्यक्ष संचय जैन के साथ आपने देश में कई स्थानों की संगठन यात्रा की तथा अणुव्रत समितियों के माध्यम से अणुव्रत आंदोलन को गति प्रदान करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। सामाजिक और व्यावहारिक दायित्वों के कुशलतापूर्वक निर्वहन के साथ ही आपका आध्यात्मिक पक्ष भी प्रबल रहा है। दैनंदिन जीवन की व्यस्तताओं के बावजूद प्रतिदिन सामायिक, स्वाध्याय, जप आदि का आपका नियमित क्रम बना रहता है। वर्ष-2012 में आपने मासखमण (31 दिन) की तपस्या की। इस अवधि में आपकी धर्मपत्नी संतोष नाहर ने भी एकाशन का मासखमण किया।
समाज के विभिन्न आयामों के प्रबल पक्षधर एवं ‘मनसा, वाचा, कर्मणा’ समर्पित नाहर ने वर्ष-2001 से 2010 तक तेरापंथ युवक परिषद, जयपुर के कार्यसमिति सदस्य से लेकर अध्यक्ष तथा 2007-09 में अभातेयुप के सहमंत्री तथा उत्तरोत्तर अनेकानेक पदों का दायित्व निभाते हुए सत्र-2013-15 में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का दायित्व निर्वहन कुशलतापूर्वक किया। मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव को गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज करवाकर आपने संघ एवं संस्था की विशिष्ट पहचान स्थापित की। नेपाल भूकंप त्रासदी के समय तत्परता से राहत कार्यों का संचालन किया गया, जिसकी सर्वत्र सराहना हुई। समाज सेवा एवं धार्मिक गतिविधियों में उल्लेखनीय योगदान के लिए अविनाश नाहर को हैदराबाद में 26 नवंबर, 2020 को आयोजित समारोह में ‘युवा गौरव’ सम्मान से अलंकृत किया गया।