तप अभिनंदन, उड़ान कार्यशाला एवं कार्यकर्ता सम्मान समारोह

संस्थाएं

तप अभिनंदन, उड़ान कार्यशाला एवं कार्यकर्ता सम्मान समारोह

हैदराबाद।
साध्वी त्रिशला कुमारी जी के सान्निध्य में तेयुप द्वारा तप अभिनंदन, ‘उड़ान कार्यशाला’ एवं ‘कार्यकर्ता सम्मान समारोह’ का आयोजन तेरापंथ भवन, सिकंदराबाद में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तेयुप की भिक्षु प्रज्ञा मंडली ने विजय गीत के संगान के साथ किया। अध्यक्ष विरेंद्र घोषल ने इस ‘उड़ान कार्यशाला’ में सभी का स्वागत किया। अध्यक्ष महोदय ने कहा कि टीम एमबीडीडी ने पूरे जोश के साथ शानदार कार्य किया। तपस्वीगण ने साध्वीश्री की प्रेरणा से तपस्या कर धर्मसंघ व परिवार का नाम रोशन करते हुए अपना आत्म-कल्याण किया है।
तेयुप सभी के तप की अनुमोदना करता है। आध्यात्मिक मंगलकामना करता है। तेममं अध्यक्ष अनिता गिड़िया ने सभी संस्थाओं की ओर से शुभकामनाएँ प्रेषित की। एमबीडीडी तेलंगाना प्रभारी विशाल आंचलिया ने इस अवसर पर एमबीडीडी के बारे में जानकारी दी। साध्वी त्रिशला कुमारी जी ने कहा कि हर व्यक्ति जीवन में एक ऊँची उड़ान भरना चाहता है, यानी सफलता को प्राप्त करना चाहता है। सफलता प्राप्ति के लिए जरूरी है आत्मविश्वास। जिस व्यक्ति के भीतर आत्मविश्वास का दीप प्रज्वलित है उसकी सफलता को कोई रोक नहीं सकता है।
साध्वी कल्पयशा जी ने कहा कि जीवन की मूल्यवत्ता इस बात पर निर्भर करती है कि हम कहाँ खड़े हैं, किससे जुड़े हुए हैं। तेयुप एक ऐसी संस्था है, जिससे जुड़ने से जीवन की मूल्यवत्ता और गुणवत्ता दोनों बढ़ जाती है। साध्वी संपत्तिप्रभा जी ने कहा कि युवकों के लिए शम, श्रम, सम के साथ गुण संक्रमण का गुण भी जरूरी है, तभी हम उड़ान भर सकते हैं। साध्वी रश्मिप्रभा जी ने गीत प्रस्तुत किया। तेयुप के पूर्व अध्यक्ष केवल लुणावत, अशोक बरमेचा, राजेंद्र बोथरा, नवनीत छाजेड़ सहित अनेक पदाधिकारीगण एवं सदस्य उपस्थित थे। मंत्री नीरज सुराना ने साध्वीश्री जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।