प्रतिभा सम्मान समारोह

संस्थाएं

प्रतिभा सम्मान समारोह

मदनगंज, किशनगढ़।
तेरापंथ भवन में तेरापंथी सभा द्वारा समाज के प्रतिभावान 25 छात्र-छात्राओं एवं वरिष्ठ व्यक्तियों का सम्मान किया गया। मुनि चैतन्य कुमार जी ‘अमन’ एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ0 संजय राठी तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ0 मंजु राठी एवं अजमेर से समागत टीपीएफ के वरिष्ठ सदस्य वरुण पितलिया, मुख्य वक्ता के रूप में प्रतिभा सम्मान समारोह में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुनिश्री ने कहा कि प्रतिभा का सम्मान दर्शन, निदर्शन और पथदर्शन है। जिससे प्रेरित होकर व्यक्ति अपना विकास कर सकता है। सबसे बड़ा प्रतिभावान वह जो समय का मूल्यांकन करना जाने। आज के युग में शिक्षा के प्रति छात्र-छात्राओं का रुझान बढ़ा है। वह अध्ययन करके उच्च से उच्च डिग्री हासिल करने का प्रयास करते हैं। किंतु शिक्षा के साथ सत्संस्कार, धार्मिक व नैतिक संस्कार अनिवार्य हों।
मुख्य वक्ता टीपीएफ के वरिष्ठ सदस्य वरुण पितलिया ने कहा कि हर छात्र-छात्राओं को अभिभावक प्रेशर ना दें, बल्कि वह किस क्षेत्र का चुनाव करे, उन्हें अपनी रुचि के अनुसार क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर दें। डॉ0 संजय मित्तल व डॉ0 मंजु राठी ने भी छात्र-छात्राओं को विशेष प्रेरणा दी। कार्यक्रम का मंगलाचरण महिला मंडल ने किया। सभा अध्यक्ष माणकचंद गेलड़ा ने अतिथियों का स्वागत किया। महिला मंडल मंत्री करुणा जैन, अणुव्रत समिति के पूर्व वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेश जामड़ ने विचार रखे। लगभग 25 प्रतिभावान को प्रमाण पत्र, चाँदी का सिक्का एवं उपयोगी इंग्लिश डिक्शनरी प्रदान कर सम्मान किया गया। इसमें विशेष डिग्री प्राप्त करता व 10वीं व 12वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वालों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन तेरापंथी सभा के मंत्री डॉ0 अजय कवाड़ ने किया व आभार तेयुप मंत्री निखिल संचेती ने किया।