मंगलभावना समारोह के आयोजन

संस्थाएं

मंगलभावना समारोह के आयोजन

कांदिवली
साध्वी निर्वाणश्री जी के कांदिवली में चातुर्मास की संपन्नता पर एसटीएमएफ, तेरापंथ सभा, तेयुप, तेममं आदि संघीय संस्थाओं द्वारा मंगलभावना समारोह आयोजित किया गया। कांदिवली तेरापंथ भवन का विशाल प्रेक्षागृह तो कुछ देर में ही बहुत छोटा पड़ गया, जिसे जहाँ स्थान मिला वहाँ बिना चेयर के ही भाई-बहन बैठकर, साध्वीश्री जी के प्रति श्रद्धावनत् होते गए। मंगलभावना समारोह का नया कीर्तिमान रच गया। इस अवसर पर मुंबई सभा के कार्याध्यक्ष नवरतन गन्ना, पूर्वाध्यक्ष नरेंद्र तातेड़, एसटीएमएफ के अध्यक्ष विनोद, टीपीएफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष कोठारी, तेममं, मुंबई की अध्यक्ष रचना हिरण, एसटीएमएफ के पूर्व अध्यक्ष के0एल0 परमार, मंत्री बाबूलाल राठौड़, गोरेगाँव सभाध्यक्ष चतरमल सिंघवी, मलाड़ के इंद्रचंद कच्छारा, दहिसर, बोरिवली, मलाड़, अलिका नगर आदि से बहनों ने तथा तेयुप, कांदिवली व मलाड से नवनीत कच्छारा, विनीत सिंघवी, मनोज लोढ़ा, गौतम भंडारी, योगेश कोठारी, रवि मालू, कांदिवली की संयोजिका नीतू नाहटा व सह-संयोजिका अलका पटावरी, निशा दुगड़, अंधेरी ईस्ट व वेस्ट से तेजल डोसी व निशा डोसी, कांदिवली से स्नेहलता चोरड़िया, विमला दुगड़ आदि ने साध्वीश्री जी के व्यक्तित्व एवं कर्तृत्व की विशेषताओं का उल्लेख किया। साध्वी डॉ0 योगक्षेमप्रभा जी ने कहा कि उजली भोर का संदेश लेकर साध्वीश्री यहाँ पधारी। सुबह का उजला प्रकाश देकर प्रस्थान कर रही हैं। साध्वी लावण्यप्रभा जी, साध्वी कुंदनयशा जी, साध्वी मुदितप्रभा जी, साध्वी मधुरप्रभा जी ने गीत से समा बांधा। संचालन सभाध्यक्ष पारस दुगड़ ने किया। इस अवसर पर तेजस एवं जितेंद्र कुमार बैद तथा स्थानीय तेयुप ने एक-एक पीपीटी के माध्यम से चातुर्मासिक काल की झलकियाँ दिखाई तथा न्यूज बुलेटिन की प्रस्तुति कांदिवली तेममं व कन्या मंडल ने दी।