निःशुल्क सार्वजनिक होम्योपैथिक चिकित्सालय का शुभारंभ

संस्थाएं

निःशुल्क सार्वजनिक होम्योपैथिक चिकित्सालय का शुभारंभ

राजलदेसर।
तेरापंथ भवन, मैन बाजार में निःशुल्क सार्वजनिक होम्योपैथिक चिकित्सालय का उद्घाटन हुआ। बड़ी संख्या में समाज एवं गाँव के गणमान्यों की उपस्थिति में वरिष्ठ समाजसेवी सूरजमल घोषल एवं अनिल बैद ने चिकित्सालय का विधिवत शुभारंभ किया। साध्वी मंगलप्रभा जी की सहवर्तिनी साध्वियाँ साध्वी समप्रभा जी एवं साध्वी प्रणवप्रभा जी पधारे एवं मंगलपाठ का श्रवण कराया। तेरापंथी सभा के अध्यक्ष विमल सिंह दुधेड़िया ने बताया कि डॉ0 भागीरथ खीचड़ प्रत्येक रविवार को चिकित्सालय में सेवाएँ देंगे। उन्होंने बताया कि निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सालय में चिकित्सकीय परामर्श के साथ दवा भी निःशुल्क दी जाएगी।
इस अवसर पर सभा के ट्रस्टी पन्नालाल दुगड़, उपाध्यक्ष राजकुमार विनायकिया, कोषाध्यक्ष मनोज घोषल, नरेंद्र बैद, सुनील बैद, चुन्नीलाल घोषल, विजय सिंह घोषल, राजेश घोषल, सुशील घोषल, भैरूदान गिड़िया, कमल कोठारी सहित अनेक पदाधिकारीगण एवं सदस्यों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर डॉ0 खीचड़ ने 25 से अधिक रोगियों की जाँच कर उन्हें दवाइयाँ दी। तेरापंथी सभा की तरफ से अनिल बैद, सुनील बैद एवं डॉ0 खीचड़ का सम्मान किया गया।