प्रेक्षाध्यान स्वास्थ्य विज्ञान कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

प्रेक्षाध्यान स्वास्थ्य विज्ञान कार्यशाला का आयोजन

चेन्‍नई
साध्वी अणिमाश्री जी एवं साध्वीवृंद का आचार्य महाश्रमण जैन तेरापंथ पब्लिक स्कूल से नॉर्थ टाउन पदार्पण पर स्वागत कार्यक्रम हुआ। दो दिवसीय प्रवास के दौरान प्रेक्षाध्यान स्वास्थ्य विज्ञान कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें अच्छी संख्या
में भाई-बहनों ने भाग लिया। साध्वी अणिमाश्री जी ने कहा
कि ॠषि-महर्षियों का, आचार्य-भगवंतों का, साधु-साध्वियों
का पावन पदार्पण होता है, वह धरा पवित्र, पावन एवं पुनीत बन जाती है।
साध्वीश्री ने आगे कहा कि प्रेक्षाध्यान स्वस्थ जीवन के लिए पावरफुल टॉनिक है। प्रतिदिन ध्यान-साधना करके हम अपने जीवन को आनंदमय बना सकते हैं। साध्वीश्री जी ने कहा कि जीवन को कांच का टुकड़ा नहीं, अपने सद्व्यवहार व सद्चिंतन से हीरा बनाएँ। साध्वी सुधाप्रभा जी, साध्वी मैत्रीप्रभा जी, साध्वी कर्णिकाश्री जी एवं साध्वी समत्वयशा जी ने अपने विचार व्यक्‍त किए।
प्रेक्षाध्यान स्वास्थ्य विज्ञान कार्यशाला में हरीश भंडारी ने आसन प्राणायाम करवाए। राकेश खटेड़ ने मुद्रा विज्ञान, यौगिक क्रियाएँ एवं शक्‍ति ऊर्ध्वारोहण के महत्त्वपूर्ण प्रयोग करवाए। सैकड़ों भाई-बहनों ने कार्यशाला में भाग लिया।
नॉर्थ टाउन तेरापंथ परिवार के अध्यक्ष संपतराज सेठिया, तेरापंथ सभाध्यक्ष प्यारेलाल पितलिया ने विचार व्यक्‍त किए। लहर सेठिया ने मंगल संगान एवं महिला मंडल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सभाध्यक्ष प्यारेलाल पितलिया, हरीश भंडारी, राकेश खटेड़ का नार्थ टाउन तेरापंथ परिवार की ओर से स्वागत किया गया। संचालन मंत्री पुखराज पारख ने किया।