खेल के माध्यम से भी ज्ञान-चेतना का विकास करें

संस्थाएं

खेल के माध्यम से भी ज्ञान-चेतना का विकास करें

बालोतरा।
धर्म, दर्शन, संस्कृति एवं वैश्विक तथ्यों के ज्ञान से भरी आरोहण प्रीमियर लीग एपीएल-2022 का आगाज बालोतरा के न्यू तेरापंथ भवन में मुनि मोहजीत कुमार जी के सान्निध्य में हुआ। आरोहण प्रीमियर लीग में विशाल प्रश्नों और उत्तरों की झलक का नया संसार नए स्वरूप में एवं नए आकार में देखने को मिला। तेयुप के तत्त्वावधान में तेरापंथ किशोर मंडल बालोतरा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय उपक्रम में प्रथम दिन अग्रोक्त आठ टीमों ने भाग लिया। संस्कार सुपर जायंट्स, सद्गुण सुपर किंग्स, नंदन नाइट राइडर्स, कल्याण किंग्स, विनम्र वॉरियर्स, तत्त्वज्ञ टाईटंस, संगम सनराइजर्स, चिन्मय चैलेंजर्स। जिसमें से चार विजयी टीमोें ने अगले दिन सेमी फाइनल में तथा दो सेमी फाइनल राउंड की विजेता टीम नंदन नाइट राइडर्स अे संगम सनराइजर्स ने फाइनल में अपनी 900 प्रश्नोत्तरों की विशाल ज्ञानराशि को पिच पर प्रस्तुति दी।
इस खेल की पूरी थीम ज्ञान, रोमांच और जोश से भरी हुई थी। आईपीएल की तर्ज पर सुपर ओवर, गुगली, नो बॉल आदि अन्य नियम रखे गए। जिसमें चैंपियन बनी नंदन नाइट राइडर्स। टीम की कप्तान मनीषा ओस्तवाल ने पूरी टीम के सामूहिक प्रयास की सराहना की। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब प्रेरणा रेहड़ को मिला। सभाध्यक्ष धनराज ओस्तवाल, तेममं अध्यक्षा निर्मला संकलेचा, तेयुप अध्यक्ष संदीप ओस्तवाल आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुनि मोहजीत कुमार जी ने कहा कि ऐसे उपक्रमों से ज्ञान चेतना का विकास किया जा सकता है। एपीएल-2022 की समायोजना में मुनि जयेश कुमार जी की विशेष भूमिका रही। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह लीग सभी प्रतिभागियों के ज्ञान के साथ ही पूरे बालोतरा समाज के विकास आरोहण की महत्त्वपूर्ण कड़ी साबित होगी। इस लीग के संयोजन में विशिष्ट योगदान किशोर मंडल प्रभारी आशीष ओस्तवाल, संयोजक आदित्य भंसाली, उप-संयोजक पीयूष बालड़, पार्थ छाजेड़, अभिषेक संखलेचा, अर्हम खाटेड़, अक्षय मेहता, अखिल बाफना, रजत ओस्तवाल का रहा।