ज्ञानशाला के विविध आयोजन

संस्थाएं

ज्ञानशाला के विविध आयोजन

हैदराबाद
साध्वी त्रिशला कुमारी जी की प्रेरणा से तेरापंथी सभा, सिकंदराबाद के तत्त्वावधान में हैदराबाद नगरत्रय में 21वीं ज्ञानशाला का शुभारंभ चैतन्यपुरी क्षेत्र में किया गया। इस नूतन ज्ञानशाला का विधिवत् उद्घाटन चैतन्यपुरी में स्थित आशीर्वाद हाइट्स अपार्टमेंट में तेरापंथ समाज के व वहाँ की सोसायटी के जाने-माने व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में तेरापंथी सभा, सिकंदराबाद के पदाधिकारी वर्ग में सहमंत्री राकेश सुराणा, धर्मेन्द्र चोरड़िया, ज्ञानशाला विभाग संयोजक सुनील बोहरा, नवीन दस्साणी व कमल बरमेचा तथा हुक्मीचंद कोटेचा सहित अन्य गणमान्यजनों की उपस्थिति रही।
मंचीय कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम गुरुदेव द्वारा उच्चारित मंगलपाठ की रिकॉर्डिंग सुनाई गई तत्पश्चात चैतन्यपुरी महिला समाज ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। आंचलिक संयोजक सीमा दस्सानी ने अंचल की 21वीं ज्ञानशाला के प्रारंभ पर बधाई दी। ज्ञानशाला सलाहकार अंजु बैद ने वर्तमान जीवनशैली व आधुनिक शिक्षण शैली में ज्ञानशाला जैसी संस्कृति व संस्कार देने वाली प्रवृत्ति की आवश्यकता पर बल दिया। नूतन ज्ञानशाला में 15 बच्चों ने ज्ञानार्थियों के रूप में तथा 4 बहनों ने प्रशिक्षिकाओं के रूप में प्रवेश किया। स्वाति सुराणा, कुसुम बैंगानी, अंकिता संचेती व नम्रता सुराणा ने प्रशिक्षक के रूप में अपनी निस्वार्थ सेवाएँ प्रदान करने के लिए सहमति दी। कार्यक्रम का संचालन टीपीएफ सहमंत्री अणुव्रत सुराणा ने किया। रोशन सिसोदिया का सहयोग रहा। कार्यक्रम के पश्चात संगीता गोलछा, कविता आच्छा व मुख्य प्रशिक्षक पुष्पा बरड़िया ने नए ज्ञानार्थियों को नमस्कार महामंत्र, ज्ञानशाला प्रतिज्ञा, ज्ञानशाला गीत का उच्चारण करवाया तथा ज्ञानशाला के नियमों व अनुशासन आदि की प्रेरणा दी।