भगवान महावीर निर्वाण कल्याणक दिवस मनाया गया

संस्थाएं

भगवान महावीर निर्वाण कल्याणक दिवस मनाया गया

कानपुर।
कार्तिक अमावस्या के दिन ‘भगवान महावीर निर्वाण कल्याणक दिवस’ मनाया गया। सभा अध्यक्ष धनराज जी सुराणा ने सभी के प्रति दीपावली की मंगलकामना की। महावीर स्वामी का सामूहिक रूप से जप कराया गया। साध्वी डॉ0 पीयूषप्रभा जी ने भगवान महावीर के जीवन पर प्रकाश डाला। साध्वी जी ने कहा कि यह दीपों का त्योहार हर व्यक्ति के जीवन में आध्यात्मिक ज्योति लाए और श्रद्धा से जीवन पावन और सुखकर बने। दिवाली की छुट्टियों का उपयोग करते हुए बच्चों की संस्कार कार्यशाला रखी गई, जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। साध्वी दीप्तियशा जी ने जैन धर्म और त्याग के महत्त्व को बताया। मोबाइल फोन के फायदे और नुकसान बताए। एक रोचक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें संयम और अविशा जैन प्रथम, कर्तव्य जम्मड़ द्वितीय एवं अंश और कुशाग्र मालू तृतीय रहे। कार्यशाला में प्रभा मालू, प्रियंका भूतोडिया और संदीप जम्मड़ का विशेष सहयोग रहा।