एक दिवसीय प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन

संस्थाएं

एक दिवसीय प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन

गंगाशहर।
मुनि शांति कुमार जी एवं मुनि जितेंद्र कुमार जी के सान्निध्य में नैतिकता का शक्तिपीठ पर स्थित आशीर्वाद भवन में एक दिवसीय प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन किया गया। तेरापंथी सभा, गंगाशहर द्वारा आयोजित इस शिविर में 120 से अधिक शिविरार्थियों ने भाग लिया। सर्वप्रथम प्रातः योग आसन से शिविर की शुरुआत हुई। तत्पश्चात श्वासप्रेक्षा, कायोत्सर्ग, मंत्र प्रेक्षा, सहिष्णुता, स्वास्थ्य अनुप्रेक्षा सहित विभिन्न प्रयोग प्रशिक्षकों द्वारा कराए गए। मुनि जितेंद्र कुमार जी ने कहा कि ध्यान का मूल लक्ष्य आत्मशुद्धि होना चाहिए। भाव क्रिया, प्रतिक्रिया विरती, मैत्री, मिताहार, मितभाषण ये पाँच प्रेक्षाध्यान के ध्येय सूत्र हैं। प्रेक्षाध्यान मानव जाति के लिए आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी की एक बहुत बड़ी देन है। ध्यान के द्वारा हमारी इंद्रियों का संयम हो और अप्रमत्तता बढ़े, यह आवश्यक है। सभा मंत्री रतन छल्लाणी ने बताया कि इस शिविर में मुख्य प्रशिक्षक मीना साबद्रा एवं सहयोगी धीरेंद्र बोथरा ने ध्यान के विविध प्रयोग करवाए। शिविर के संचालन में तेरापंथी सभा एवं तेयुप, गंगाशहर के सदस्यों का योगदान रहा।