संस्कारों का सावन बरसे घर-आँगन

संस्थाएं

संस्कारों का सावन बरसे घर-आँगन

सूरत
तेममं के तत्त्वावधान में साध्वी लब्धिश्री जी, समणी निर्देशिका अक्षयप्रज्ञा जी एवं समणीवृंद के सान्‍निध्य में तेरापंथ भवन में नव युवती कार्यशाला में टॉक शो का आयोजन किया गया, जिसका विषय था‘संस्कारों का सावन बरसे घर आँगन’। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी लब्धिश्री जी द्वारा नमस्कार महामंत्र से हुआ। तत्पश्‍चात नवयुग की बहनों ने सुंदर मंगलाचरण किया।
अध्यक्ष राखी बेद ने स्वागत वक्‍तव्य दिया। साध्वी लब्धिश्री जी ने कहा कि परिवार सत्यम शिवम सुंदरम का शिवालय है। संस्कृति के प्रति जागरूक रहते हुए सौहार्द व सामंजस्य रखना ही परिवार के लिए हितकर है। समणी निर्देशिका अक्षयप्रज्ञा जी एवं साध्वी आराधनाश्री जी ने इस विषय पर विचार व्यक्‍त किए। समणी प्रणवप्रज्ञा जी ने सुमधुर गीतिका का संगान किया। कार्यक्रम का संचालन पूनम गुजरानी, जयश्री चोरड़िया और कुसुम फूलफगर ने किया। आभार ज्ञापन मंत्री सीमा भोगर ने किया।
अशांति का कारण असंयम निबंध प्रतियोगिता में प्रथम सपना जैन, द्वितीय गीता बेताला, तृतीय अर्चना बैद एवं सांत्वना पुरस्कार पायल सेखानी को मिला। इसकी जज मधु नाहटा रही।