बाँटने से बढ़ता है ज्ञान

संस्थाएं

बाँटने से बढ़ता है ज्ञान

कांटाबाजी।
मुनि प्रशांत कुमार जी के सान्निध्य में तेयुप द्वारा ‘कर लो दर्शन भिक्षु के’ कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुनि प्रशांत कुमार जी ने कहा कि कार्यक्रम हमारे विकास का माध्यम बनता है। व्यक्ति के जीवन में ज्ञान को विकसित करने के लिए ज्ञान प्राप्ति का लक्ष्य होना जरूरी है। जीवन में ज्ञान का बड़ा महत्त्व है। मुनि कुमुद कुमार जी नए-नए तरीके से कार्यक्रम करवाकर ज्ञान की वृद्धि करते हैं। मीडिया प्रभारी अविनाश जैन ने बताया कि मुनि कुमुद कुमार जी एवं गौरव विमल जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों एवं परिषद को आचार्य भिक्षु के दर्शन का सौभाग्य मिला। तेयुप उपाध्यक्ष दीपक जैन ने कार्यक्रम की भूमिका प्रस्तुत की। तेयुप मंत्री गौरव ने मुनिश्री, प्रायोजक परिवार एवं जनसभा का आभार व्यक्त किया।