‘आरंभ-एक नई दिशा’ कार्यशाला

संस्थाएं

‘आरंभ-एक नई दिशा’ कार्यशाला

मंडिया।
साध्वी डॉ0 गवेषणाश्री जी के सान्निध्य में तेयुप द्वारा ‘आरंभ-एक नई दिशा’ कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। साध्वी गवेषणाश्री जी ने कहा कि तेयुप द्वारा जो कार्यशाला आयोजित की गई है। ऐसी कार्यशालाएँ समाज में होनी चाहिए। यह तो कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग का एक ट्रेनिंग सेशन था, लेकिन सीपीएस की सात दिन की कार्यशाला हो तो तेयुप, कन्या मंडल व समाज को बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है। साध्वी मेरुप्रभा जी, साध्वी मयंकप्रभा जी, साध्वी दक्षप्रभा जी ने सीपीएस की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की शुरुआत कन्या मंडल ने मंगलाचरण से की।
तेयुप अध्यक्ष प्रवीण दक ने सीपीएस ट्रेनर्स व उपस्थित श्रावक समाज का स्वागत किया। आदित्या मांडोत, हर्षिता जीरावला, सुजल बोहरा, सुनिधि मांडोत के द्वारा सीपीएस क्यों और क्या पर सेशन लिया गया। कार्यक्रम में अच्छी उपस्थिति रही। तेयुप द्वारा ट्रेनर्स का मोमेंटो द्वारा अभिनंदन किया गया। तेयुप मंत्री कमलेश गोखरू ने आभार ज्ञापन किया।