टॉस्क फोर्स जन-जन का सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

टॉस्क फोर्स जन-जन का सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन

सूरत।
अभातेयुप के निर्देशन में तेयुप द्वारा आयोजित तेरापंथ टास्क फोर्स जन-जन का सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन अरिहंत एकेडमी स्कूल टीकम नगर में किया गया। मंगलाचरण के साथ कार्यशाला का प्रारंभ किया गया। अरिहंत एकेडमी से प्रिंसिपल शिवराज ने तेयुप के अध्यक्ष अमित सेठिया, उपाध्यक्ष सचिन चंडालिया, मंत्री अभिनंदन गादिया, टीपीएफ राज्य प्रभारी एवं निवर्तमान अध्यक्ष गौतम बाफना, टीपीएफ प्रभारी जितेंद्र छाजेड़ एवं मुख्य प्रशिक्षक जय चोरड़िया का स्वागत-अभिनंदन किया।
जय चोरड़िया ने बच्चों को जलने पर, गले में कुछ अटक जाने पर, रक्त का बहाव होने पर तथा हड्डी के टूटने पर किस तरह प्राथमिक उपचार देकर स्वयं की, परिवार की या समाज की मदद कैसे कर सकते हैं, वह बहुत शानदार तरीके से सिखाया। बच्चों ने भी अपनी जिज्ञासाएँ जय चोरड़िया के सामने रखी एवं जिनका उचित समाधान प्रशिक्षक द्वारा दिया गया। तेयुप मंत्री अभिनंदन गादिया ने स्कूल मैनेजमेंट का तथा बच्चों का आभार व्यक्त किया। अंत में स्कूल मैंनेजमेंट द्वारा जय चोरड़िया का सम्मान किया गया।