मासखमण तप अभिनंदन के कार्यक्रम

संस्थाएं

मासखमण तप अभिनंदन के कार्यक्रम

सरदारपुरा, जोधपुर
साध्वी जिनबाला जी के सान्निध्य में दीपक कोचर के मासखमण तप (30 दिन तक उपवास) के तप का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। सरदारपुरा स्थित मेघराज तातेड़ भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वीश्री द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुआ। सुनील बैद ने गीत द्वारा मंगलाचरण किया। युवती मंडल की बहनों और कन्या मंडल की बहनों ने संयुक्त रूप से प्रस्तुति द्वारा अनुमोदना की। तेयुप ने गीतिका का संगान किया। महिला मंडल और कन्या मंडल ने भी अपनी स्वर लहरियाँ प्रस्तुत की। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष सुरेश जीरावला, जिनेश्वर तातेड़, जीत बाफना, विनय तातेड़ ने अपनी
भावना व्यक्त की। साध्वी जिनबाला जी ने कहा कि दीपक ने 23 वर्ष की अल्प अवस्था में मासखमण का तप संपन्न किया है। दीपक तेरापंथ धर्मसंघ के गौरव मुख्य मुनि महावीर कुमार जी के संसारपक्षीय परिवार से हैं। दीपक ने भी अल्पायु में मासखमण कर कुल का दीपक चढ़ाया है। साध्वीश्री जी ने दीपक को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। साध्वी करुणाप्रभा जी ने कहा कि तप के द्वारा कर्मों के शुभ बंधन को तोड़ा जा सकता है। दीपक ने तप दीप जलाकर भीतर के कर्मरूपी अंधकार को दूर किया है। साध्वी भव्यप्रभा जी ने अपने उद्गार व्यक्त किए। साध्वी महकप्रभा जी ने सुमधुर गीतिका का संगान किया। कार्यक्रम का संचालन शालू तातेड़ ने किया।