मास्टर ऑफ सेरेमनी कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

मास्टर ऑफ सेरेमनी कार्यशाला का आयोजन

विजयनगर।
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप द्वारा भारत में पहली बार दो दिवसीय मास्टर ऑफ सेरेमनी कार्यशाला का आयोजन अर्हम भवन में किया गया। एम0ओ0सी0 कार्यशाला का शुभारंभ मुनि रश्मि कुमार जी के मंगलपाठ से हुआ। तेयुप अध्यक्ष श्रेयांस गोलछा ने पधारे हुए सभी प्रतिभगियों एवं प्रशिक्षकों का स्वागत किया। दो दिवसीय कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक अरविंद मांडोत एवं सह-प्रशिक्षक बबीता रायसोनी द्वारा इवेंट में एम0सी0 बनने की बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया और हर पहलू की जानकारियाँ दी। सभी प्रतिभागियों को एकल एवं समूह में विविध प्रकार के टास्क के द्वारा विविध प्रकार के कार्यक्रमों को कैसे संचालन करना, इसका सरल एवं प्रभावी प्रशिक्षण दिया गया।

दीक्षांत समारोह

कार्यशाला के दीक्षांत समारोह का आयोजन अर्हम भवन में किया गया। अभातेयुप महामंत्री पवन मांडोत की अध्यक्षता में कार्यक्रम की विधिवत् शुरुआत हुई। विजय गीत का संगान विजय स्वर संगन के साथियों द्वारा किया गया। अभातेयुप महामंत्री द्वारा श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया। परिषद अध्यक्ष श्रेयांस गोलछा ने सभी का स्वागत किया। दो दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभागियों ने चरितार्थ करते हुए अपने आपको इस काबिल बनाया कि वे एम0सी0 के रूप में इवेंट होस्ट कर सकें।
मुख्य प्रशिक्षक अरविंद मांडोत, बबीता ने अपने विचार व्यक्त किए। सीपीएस के राष्ट्रीय प्रभारी सतीश पोरवाड ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की। कार्यक्रम में सभा अध्यक्ष प्रकाश गांधी, तेरापंथ टाइम्स के कार्यकारी संपादक एवं परिषद पूर्व अध्यक्ष दिनेश मरोठी, अभातेयुप साथी महावीर टेबा, परिषद के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र टेबा, परिषद पदाधिकारी, सीपीएस के राष्ट्रीय एवं जोनल ट्रेनर्स आदि की उपस्थिति रही। कार्यशाला संयोजक अरविंद दक एवं गौरव चोपड़ा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के समापन सत्र में सभी प्रतिभागियों के अभिभावक भी उपस्थित रहे। संचालन परिषद उपाध्यक्ष विकास बांठिया ने किया एवं आभार मंत्री राकेश पोखरना ने किया।