जानें अपने तीर्थंकरों को

संस्थाएं

जानें अपने तीर्थंकरों को

अमराईवाड़ी।
शासनश्री साध्वी सरस्वती जी के सान्निध्य में तेयुप ने ‘जानें अपने तीर्थंकरों को’ की विशेष प्रस्तुति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में सवाल-जवाब द्वारा तीर्थंकरों के बारे में रोचक एवं अनसुनी जानकारियाँ साध्वी संवेगप्रभा जी द्वारा प्राप्त हुई। साध्वी संवेगप्रभा जी ने श्रावक समाज के प्रत्येक सवालों का जवाब बड़ी सुंदर तरीके से उदाहरण द्वारा समझाया। तीर्थंकरों के बारे में इन दो दिवसीय कार्यक्रम में श्रावक समाज को तीर्थंकरों के बारे में काफी अच्छी जानकारी प्राप्त हुई। साध्वी संवेगप्रभा जी ने तीर्थंकरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन तेयुप मीडिया प्रभारी मुकेश सिंघवी ने किया। 
इसी क्रम में तृतीय दिवस तेयुप द्वारा ‘इतिहास के अनछूए पहलू’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शासनश्री साध्वी सरस्वती जी ने इतिहास के गर्भ में छिपी हुई रोचक जानकारियाँ प्रदान की। साध्वी सरस्वती जी ने आचार्यश्री जयाचार्य की एक विलक्षण घटना का वर्णन भी बहुत ही रोमांचित तरीके से किया। साध्वी नंदिताश्री जी ने ¬ अभिराशि को नमः के बारे में सुंदर वर्णन किया एवं तपस्वी पर विशेष घटनाओं का जिक्र भी विस्तृत रूप में किया। कार्यक्रम का संचालन तेयुप के मीडिया प्रभारी मुकेश सिंघवी ने किया। समस्त श्रावक समाज को इतिहास में छुपी हुई रोचक जानकारियाँ प्राप्त करके हर्ष की अनुभूति हुई। इसी शंृखला में चतुर्थ दिन तेयुप द्वारा ‘नींव के पत्थर’ कार्यक्रम का आयोजन
किया गया। साध्वी नंदिताश्री जी ने इतिहास के पन्नों में चमत्कारिक साध्वी छगनाजी के बारे में इतिहास के गर्भ में छुपी हुई रोचक जानकारियाँ समस्त श्रावक समाज को दी। साध्वी छगनाजी के चमत्कार के बारे में बहुत-सी अनसुनी बातें बताई। तेरापंथ धर्मसंघ में ऐसी बहुत-सी साध्वियाँ हुई हैं, जिनके साथ चमत्कार की घटनाएँ जुड़ी हुई हैं।कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी मुकेश सिंघवी ने किया। समस्त समाज को इतिहास में छुपी हुई बातों एवं तेरापंथ धर्मसंघ के बारे में जानने का अवसर मिला।