तेयुप के विविध कार्यक्रमों के आयोजन

संस्थाएं

तेयुप के विविध कार्यक्रमों के आयोजन

बैंगलोर
मुनि अर्हत कुमार जी ने कहा कि जीवन स्वर्ग है और उसे निखारना है तो उसे समय की आँच पर तपना पड़ेगा। व्यक्ति को यदि सही तरीके से जीना है तो उसे समय प्रबंधन अपने जीवन में लागू करना होगा। समय का सार्थक उपयोग करने वाला कभी असफल नहीं होता, बल्कि सफलता के एवरेस्ट पर पहुँचकर विजय ध्वज लहराकर एक नया इतिहास का सृजन करता है। हम वक्त की कद्र करें तो वक्त हमारी करेगा। आप समय का मूल्यांकन करोगे तो समय भी हमारा मूल्यांकन करेगा। सफल जीवन की आधारशिला है समय प्रबंधन। मुनि भरत कुमार जी ने कहा कि समय प्रबंधन के सूत्र को समझने के बाद सच्चे अर्थों में समय का सही प्रबंधन तब होता है, जब आपको समय का प्रबंधन करना ही न पड़े। वह स्वयं होता चला जाता है। अध्यक्ष प्रदीप चौपड़ा, उपाध्यक्ष सुधीर पोखरना, विक्रम सेठिया, मंत्री विकास बाबेल, सहमंत्री विनोद कोठारी सहित अनेक पदाधिकारीगण एवं अन्य जन की उपस्थित थे।