सामायिक के साथ जप का आयोजन

संस्थाएं

सामायिक के साथ जप का आयोजन

गंगाशहर।
अभातेयुप के तत्त्वावधान में आयोजित आत्मशक्ति संवर्धन सामायिक के साथ जप अनुष्ठान के कार्यक्रम में तेयुप के द्वारा सामायिक के साथ जप अनुष्ठान किया गया। जिसमें सभी सदस्यों ने बड़े ही तन्मयता से ‘- भिक्षु जय भिक्षु’ का जाप किया। तेयुप अध्यक्ष, मंत्री ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।

अमराईवाड़ी।
अभातेयुप के निर्देशन में तेयुप द्वारा आत्मशक्ति जागरण एवं आत्मा के आध्यात्मिक विकास हेतु आत्म संवर्द्धन का आयोजन किया गया।
जिसमें सामायिक के साथ ‘- भिक्षु जय भिक्षु’ मंत्र की साधना सभी युवा एवं किशोर साथियों ने की। जाप की शुरुआत संयोजक पंकज डांगी और प्रतीक चिपड़ ने नवकार महामंत्र से की। अंत में अल्पेश हिरण ने आभार ज्ञापन किया।

श्रीडूंगरगढ़।
अभातेयुप द्वारा निर्देशित ‘मैं हूँ सामायिक साधक’ के अंतर्गत सामायिक के साथ जप अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन तेयुप द्वारा किया गया।
तेयुप मंत्री दीपक सेठिया ने बताया कि मालू भवन में सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी चरितार्थ प्रभा जी की प्रेरणा से तेयुप व तेरापंथ किशोर मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्यगण ने ‘- भिक्षु - जय भिक्षु’ के जप अनुष्ठान से कार्यक्रम संपन्न किया।

जयपुर।
अभातेयुप के निर्देशन में तेयुप द्वारा मैं हूँ सामायिक साधक के अंतर्गत आत्मशक्ति संवर्धन सामायिक के साथ जप अनुष्ठान का कार्यक्रम भिक्षु साधना केंद्र में शासन गौरव बहुश्रुत साध्वी कनकश्री जी, अणुविभा जयपुर केंद्र में शासनश्री साध्वी धनश्री जी और तेरापंथ भवन में शासनश्री साध्वी मधुरेखा जी के सान्निध्य में ‘- भिक्षु-जय भिक्षु’ का जप किया गया।
कार्यक्रम में तेयुप व किशोर मंडल सदस्यों के साथ श्रावक-श्राविकाओं की सहभागिता रही। कार्यक्रम की संयोजना में संयोजक गौतम बरड़िया, अभिषेक भंसाली व कुलदीप बैद का श्रम उल्लेखनीय रहा।

पर्वत पाटिया।
अभातेयुप के तत्त्वावधान में आत्मशक्ति संवर्धन सामायिक के साथ जप अनुष्ठान का कार्यक्रम प्रवक्ता एवं उपासक रतन सियाल एवं उपासक प्रकाश हिरण के निर्देशन में जप अनुष्ठान कार्यक्रम में तेरापंथ सभा के सदस्य, महिला मंडल, तेयुप के सदस्य, किशोर मंडल के सदस्य एवं श्रावक-श्राविका समाज की विशेष उपस्थिति रही तथा सभी ने सामायिक के साथ ‘- भिक्षु-जय भिक्षु’ के जाप किए।

हैदराबाद।
साध्वी त्रिशला कुमारी जी के सान्निध्य में अभातेयुप के तत्त्वावधान में आत्मशक्ति संवर्धन जप अनुष्ठान का आयोजन तेयुप द्वारा हुआ। अनुष्ठान में सदस्यों ने बड़ी संख्या में ‘- भिक्षु-जय भिक्षु’ का जाप किया। विशेष रूप से अभातेयुप सदस्य अभिनंदन नाहटा, मनीष पटावरी, आशीष दक, पूर्व अध्यक्ष श्रवण कोठारी, अध्यक्ष विरेंद्र घोषल, उपाध्यक्ष विनोद दुगड़, मंत्री नीरज सुराणा, सहमंत्री नवीन लुणिया, संगठन मंत्री निर्मल दुगड़ व अन्य सदस्य उपस्थित थे। मंत्री नीरज सुराणा ने आभार ज्ञापित किया।

साउथ हावड़ा।
अभातेयुप द्वारा निर्देशित आयाम ‘मैं हूँ सामायिक साधक’ के अंतर्गत सामायिक के साथ जप अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अध्यक्ष बिरेंद्र बोहरा ने सभी का स्वागत किया। 14 सदस्यों ने बड़ी तन्मयता से ‘- भिक्षु-जय भिक्षु’ का जाप किया। जप अनुष्ठान में अध्यक्ष बिरेंद्र बोहरा, मंत्री गगनदीप बैद सहित परिषद के सदस्यों की उपस्थिति रही। मंत्री गगनदीप बैद ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।

रायपुर।
अभातेयुप निर्देशानुसार तेयुप द्वारा आत्मशक्ति संवर्धन जप अनुष्ठान समणी निर्देशिका कमल प्रज्ञा जी एवं सहवर्तनी समणीवृंद के सान्निध्य में किया गया। इस जप अनुष्ठान में ‘- भिक्षु-जय भिक्षु’ के जप के साथ सामायिक भी की गई।