आत्मा को निर्मल करने का उपक्रम है सामायिक

संस्थाएं

आत्मा को निर्मल करने का उपक्रम है सामायिक

आमेट
अभातेयुप निर्देशित तेयुप द्वारा साध्वी प्रांजलप्रभा जी के सान्निध्य में अभिनव सामायिक का आयोजन हुआ। साध्वीश्री जी द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। तेयुप सदस्यों ने गीतिका का संगान किया। साध्वी प्रांजलप्रभा जी ने सभी श्रावक समाज को एक-एक सामायिक प्रत्याख्यान करवाया। तेयुप अध्यक्ष पवन कच्छारा ने भावों की अभिव्यक्ति दी। साध्वी प्रांजलप्रभा जी ने सामायिक का महत्त्व बताया। सामायिक को समता की साधना और आत्मा को निर्मल करने महत्त्वपूर्ण उपक्रम बताया।तेयुप मंत्री विपुल पितलिया ने अपने विचार रखे। सामायिक संयोजक सुदीप छाजेड़ ने आभार व्यक्त किया।