एटीडीसी में ओपीडी सेवा राहत दर पर प्रारंभ

संस्थाएं

एटीडीसी में ओपीडी सेवा राहत दर पर प्रारंभ

उधना
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप द्वारा आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर शेल्बी हॉस्पिटल के चार सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर हरेश कासवाला, डॉ0 मनीष सैनी, डॉ0 गौरव खंडेलवाल, डॉ0 अमोल कोटलवर के ओपीडी का शुभारंभ जैन संस्कार विधि द्वारा करवाया गया। इस संस्कार विधि में संस्कारक मिश्रीमल नंगावत, विकास कोठारी, अरुण चंडालिया, संजय बोथरा, अनिल सिंघवी ने विधिवत संस्कार विधि को संपादित करवाया। संस्कारक मिश्रीमल नंगावत ने उपस्थित सभी डॉक्टर एवं तेयुप टीम को इस मानव सेवा के कार्य का शुभारंभ पर शुभकामनाएँ प्रेषित की एवं मंगलभावना यंत्र की स्थापना करवाई।
संस्कारक विकास कोठारी ने मंगलभावना यंत्र की विशेषता एवं उपयोगिता के बारे में बताया। इस अवसर पर संस्कार विधि में तेयुप के अध्यक्ष अरुण चंडालिया, मंत्री मनीष दक, उपाध्यक्ष-द्वितीय शैलेश बाफना, सहमंत्री-प्रथम, अनेक पदाधिकारीगण एवं अन्यजन उपस्थित थे। शेल्बी हॉस्पिटल के जेमीन भाई ने तेयुप के साथ करार कराने में अहम् भूमिका निभाई। तेरापंथ सभा अध्यक्ष पारसमल बाफना एवं महिला मंडल नवमनोनीत अध्यक्ष जस्सू बाफना ने भी अपने विचार व्यक्‍त किए। आभार एटीडीसी प्रभारी भगवतीलाल हिरण ने किया।