चातुर्मास में अधिकाधिक  धर्म लाभ लें

संस्थाएं

चातुर्मास में अधिकाधिक  धर्म लाभ लें


वापी
साध्वी चरितार्थप्रभा जी का तेरापंथ भवन में चातुर्मासिक मंगल प्रवेश हआ। सभा अध्यक्ष संपतलाल कोठारी व उपाध्यक्ष गुलाब चोपड़ा के नेतृत्व में कार्यक्रम व रैली का आयोजन हुआ। श्रावक समाज की उपस्थिति में रैली के रूप में सानंद प्रवेश संपन्‍न हुआ।
इस अवसर पर महासभा के प्रतिनिधि उपाध्यक्ष लक्ष्मीलाल बाफना, संगठन मंत्री प्रकाश डागलिया, गुजरात प्रभारी अनिल चंडालिया, क्षेत्रीय प्रभारी मांगीलाल हिरण एवं अन्य विशिष्टजनों की गरिमामय उपस्थिति रही।
मंगलाचरण महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्यों ने किया। महिला मंडल की टीम ने स्वागत किया। ज्ञानशाला के बच्चे, कन्या मंडल, किशोर मंडल, नवयुवतियाँ आदि सभी ने सुंदर प्रस्तुतियाँ दी। मधु झाबक ने रास्ते की सेवा के अपने प्रेरक अनुभव सभी से साझा किए। बाल कलाकार दर्शन भंडारी ने गीत से सबका मन मोह लिया।
साध्वीवृंद ने सभी साध्वियों का परिचय दिया, गीतिका के माध्यम से रास्ते की सेवा करने वाले सभी श्रावकों का नाम लेकर उनका उत्सहवर्धन किया। महिला मंडल अध्यक्ष करुणा वागरेचा, अणुव्रत समिति अध्यक्ष विमल झाबक, तेयुप अध्यक्ष कुलदीप कोठारी तथा महासभा के सभी प्रतिनिधियों ने साध्वीवृंद का स्वागत किया।
अंत में साध्वी चरितार्थप्रभा जी ने उपस्थित जनमेदिनी को प्रेरणा देते हुए कहा कि चातुर्मास में श्रावक समाज इसी तरह सेवा दर्शन का अधिकाधिक लाभ ले।