चातुर्मासिक मंगल प्रवेश

संस्थाएं

चातुर्मासिक मंगल प्रवेश

बोवनपल्ली
साध्वी मधुस्मिता जी का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश सतीश दुगड़ के निवास स्थान पर रैली के साथ बोवनपल्ली के प्रतूष्या आर्केड में हुआ। चातुर्मासिक मंगल प्रवेश के अवसर पर साध्वी मधुस्मिता जी ने कहा कि गुरु कृपा से भाग्यनगर की गली-गली में आनंद की वर्षा हो रही है। बोवनपल्ली के घर-घर में खुशियों के फूल खिले हैं। साध्वीश्री ने संपूर्ण चातुर्मास को मंगलमय बनाने के लिए अट्ठम तप करने की बलवती प्रेरणा प्रदान की। साध्वीश्री ने हॉस्पेट से बोवनपल्ली तक पहुँचने में श्रावक समाज एवं सभा-संस्थाओं की जागरूकता, दायित्वशीलता और श्रमनिष्ठा की सराहना की। सहवर्ती साध्वियों के सर्वांगीण विकास की मंगलकामना की।
साध्वी सहजयशा जी ने कहा कि बोवनपल्ली में पाँच रत्न पधारे हैं और यहाँ महाश्रमण मॉल खुल गया है। सभी चातुर्मास में सेवा उपासना करें व खूब धार्मिक लाभ उठाएँ। साध्वी मधुस्मिता जी, साध्वी स्वस्थप्रभाजी, साध्वी भावयशा जी, साध्वी सहजयशा जी व साध्वी मल्लिप्रभा जी ने सुमधुर गीतिका द्वारा परिषद को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत तेरापंथ महिला मंडल की बहनों द्वारा मंगलाचरण से की गई। सतीश दुगड़ ने सभी साध्वीवृंद का परिचय करवाया। बोवनपल्ली श्रावक समाज से नवीन सुराणा, संपत नौलखा, राकेश धारेवा, गौरव दुगड़, भावना बैंगानी, रीटा सुराणा, सरला भुतोड़िया ने साध्वीवृंद का स्वागत किया। तेरापंथी सभा, सिकंदराबाद से मुकेश सुराणा, तेममं से मंत्री अंजू चोरड़िया, तेयुप से सहमंत्री धीरज लुनावत, टीपीएफ से राष्ट्रीय प्रोजेक्ट चेयरमैन नवीन सुराणा, अणुव्रत समिति से संगठन मंत्री नीरज सुराणा ने स्वागत वक्‍तव्य दिया।
ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा रोचक प्रस्तुति दी गई। प्रशिक्षिकाओं ने गीत के माध्यम से अपने भाव प्रकट किए। साध्वी सहजयशा जी के नातिले परिवार द्वारा गीतिका के माध्यम से स्वागत किया गया। नन्हे से बालक दिवित दुगड़ ने भी अच्छी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में श्रावक समाज की अच्छी उपस्थिति रही। आभार ज्ञापन विनोद बैद द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन टीपीएफ सहमंत्री विरेंद्र घोषल ने किया।