चातुर्मास में तेरापंथ की महिमा शतगुणित करें

संस्थाएं

चातुर्मास में तेरापंथ की महिमा शतगुणित करें

ग्रीन पार्क, दिल्ली
शासनश्री साध्वी शशिरेखा जी का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश कल्याण मित्र परिवार के ग्रीन पार्क स्थित गोयल श्रद्धा निवास में हुआ। विहार जूलुस, दिल्ली सभा अध्यक्ष जोधराज के निवास से प्रारंभ होकर चातुर्मासिक स्थल गोयल श्रद्धा निवास पर पहुँचा।
साध्वीश्री जी ने कहा कि 52 वर्ष के दीक्षित काल में साध्वी विजयश्री जी एवं साध्वी जयप्रभा जी के निर्देश में काम किया व निश्‍चितता का जीवन जिया। आज गुरुदेव ने जो दायित्व सौंप है वो श्रावक समाज के सहयोग से साकार कर पाएँ, तेरापंथ धर्मसंघ की महिमा को शतगुणित कर सकें यही मंगलकामना करते हैं। साध्वीवृंद ने सामुहिक गीतिका का संगान किया। साध्वी शीतलयशा जी ने मंगल प्रवेश पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि के रूप में एमसीडी सेंट्रल जोन के चेयरमैन राजपाल सिंह ने अपना वक्‍तव्य दिया। तेरापंथी समाज के किए हुए कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिति गणमान्य श्रावक कन्हैयालाल जैन पटावरी, महासभा उपाध्यक्ष सुखराज सेठिया, दिल्ली सभा अध्यक्ष जोधराज बैद, दिल्ली सभा महामंत्री डालमचंद बैद, अणुव्रत न्यास के प्रबंध न्यासी के0सी0 जैन, वरिष्ठ श्रावक संपत नाहटा, गोविद बाफना, सुशील जैन, दक्षिण दिल्ली सभा की उपाध्यक्षा रजनी बाफना आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।
फरीदाबाद, नोएडा, गुरुग्राम सभाओं का भी प्रतिनिधित्व रहा। आभार दिल्ली सभा के उपाध्यक्ष निर्मल कोठारी ने किया। कार्यक्रम का संचालन हेमा जैन चोरड़िया ने किया।