तेयुप के विविध कार्यक्रमों के आयोजन

संस्थाएं

तेयुप के विविध कार्यक्रमों के आयोजन

साउथ हावड़ा
अभातेयुप द्वारा निर्देशित रक्षाबंधन कार्यशाला तेयुप द्वारा सभा भवन में हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के संगान से हुआ। अभातेयुप संस्कारक बजरंगलाल डागा, राकेश चोरड़िया, मनीष कुमार बैद ने जैन मंत्रोच्चार के द्वारा कार्यक्रम संपादित किया। उपाध्यक्ष हितेंद्र बैद ने पधारे हुए सभी का स्वागत किया। संस्कारों ने उपस्थित लगभग 40 लोगों को मंत्र सुनाकर रक्षाबंधन कार्यक्रम को जैन संस्कार विधि से मनाने की प्रेरणा देते हुए कार्यशाला संपन्न करवाई। प्रबंध समिति के सदस्य, कार्यसमिति सदस्य, साधारण सदस्य, किशोर मंडल के सदस्य, वरिष्ठ सदस्य की उपस्थिति रही।
मंत्री गगनदीप बैद ने आभार ज्ञापन किया। संयोजक अजित दुगड़, ऋषभ बैद ने अपना श्रम नियोजन किया। स तेयुप, साउथ हावड़ा द्वारा निःशुल्क बूस्टर डोज का आयोजन हावड़ा म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के सहयोग से बोन बिहारी बोस रोड एवं शांतिनिकेतन अपार्टमेंट में हुआ। कैंप का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के संगान के साथ हुआ। परिषद के अध्यक्ष बिरेंद्र बोहरा ने उपस्थित सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में हावड़ा के समाजसेवी एवं पूर्व पार्षद शैलेश राय सहित कार्यसमिति सदस्य सुमित जैन, जितेंद्र सुराणा, करण गोलछा, अमित दुगड़ की उपस्थिति रही। आभार ज्ञापन संगठन मंत्री रोहित बैद ने किया।