रक्षाबंधन कार्यशाला के आयोजन

संस्थाएं

रक्षाबंधन कार्यशाला के आयोजन

कांदिवली
साध्वी निर्वाणश्री जी के सान्निध्य में रक्षाबंधन कार्यशाला परिसंपन्न हुई। साध्वी निर्वाणश्री जी ने कहा कि राखी भारतीय संस्कृति का एक पवित्र त्योहार है, इसका अपना विशेष महत्त्व है। साध्वी डॉ0 योगक्षेमप्रभा जी ने कहा कि सुसमाहित इंद्रियों के द्वारा हम अपनी रक्षा करें। इंद्रियों और मन की लगाम जब आत्मा के पास होगी, आत्मरक्षा हो जाएगी। साध्वीवृंद ने मधुर गीत का संगान किया।
सौरभ दुधेड़िया, पारसमल दुगड़, तोलाराम छाजेड़ ने मंत्रोच्चार आदि विधि की। इस अवसर पर तेरापंथी सभा मुंबई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुमुद कच्छारा, चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति के महामंत्री सुरेंद्र कोठारी, अभातेयुप सहमंत्री भूपेश कोठारी आदि ने अपने भाव व्यक्त किए। कांदिवली संयोजिका नीतू नाहटा ने आभार व्यक्त किया।