जीवन में संकल्प क्यों करें

संस्थाएं

जीवन में संकल्प क्यों करें

कांदिवली।
इस अवसर पर साध्वी निर्वाणश्री जी ने ध्यान के विशेष प्रयोग के साथ जीवन में नए आयाम खोलने की प्रेरणा दी। साध्वी डॉ0 योगक्षेमप्रभा ने ‘जीवन में संकल्प क्यों करें?’ का प्रशिक्षण दिया व मोटीवेटर तरुणा बोहरा ने संप्रेरक संभाषण दिया। शहर के अनेक स्थानों से करीब 150 से अधिक किशोर पीढ़ी ने इसमें भाग लिया। इस अवसर पर ग्रुप डिबेट का शानदार आयोजन हुआ जिसमें 5-5 किशोरों एवं 5-5 कन्याओं के 5 ग्रुप संभागी बने। ऑनलाइन बनाम ऑफ लाइन की इस वाद-विवाद चर्चा के निर्णायक बने अभातेममं की पूर्व महामंत्री तरुणा बोहरा, अध्यक्ष रचना हिरण एवं तेयुप कांदिवली के पूर्व मंत्री सौरभ दुधेड़िया। विजेता टीम को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया। सभी संभागियों को भी प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। संकल्पों के स्वस्तिक के अंतर्गत सबने एक-एक संकल्प ग्रहण कर इसे यादगार बनाया।