दिव्य बोध युवा संस्कार संगठन कार्यशाला

संस्थाएं

दिव्य बोध युवा संस्कार संगठन कार्यशाला

भुज।
मुनि डॉ0 पुलकित कुमार जी के सान्निध्य में दिव्य बोध युवा संस्कार संगठन कार्यशाला का आयोजन तेयुप के तत्त्वावधान में किया गया। इस अवसर पर मुनिश्री ने कहा कि जीवन में संस्कारों का बहुत बड़ा महत्त्व है। दिव्यता का अनुभव प्राप्त करने के लिए आध्यात्मिक संस्कारों का आलंबन युवाओं के लिए विशेष आवश्यक है। मुनि आदित्य कुमार जी ने युवाओं को चातुर्मास के दौरान अनेक कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरणा प्रदान की। कार्यक्रम में अभातेयुप नरेश सोनी, सह-संयोजक दीपक समदड़िया एवं अपूर्व मोदी तथा सहयोगी अविनाश इंटोदिया, रवि डोशी आदि की उपस्थिति रही। स्वागत भाषण तेयुप अध्यक्ष आशीष बाबरिया ने तथा आभार ज्ञापन आदर्श संघवी ने किया।