बारह व्रत कार्यशाला के आयोजन

संस्थाएं

बारह व्रत कार्यशाला के आयोजन

वाशी
अभातेयुप के निर्देशन में तेयुप के तत्त्वावधान में साध्वी पंकजश्री जी के सान्निध्य में श्रावक के बारह व्रत कार्यशाला का अणुव्रत सभागार, वाशी में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से किया। साध्वी पंकजश्री जी ने कहा कि बारह व्रत अपनाएँ सुखी सदा बन जाएँ, जीवन में अगर एक व्रत भी आ जाए तो पंच पाँचवें गुणस्थान में पहुँच जाता है। साध्वी शारदाप्रभाजी ने संयोजन करते हुए कहा कि जैन धर्म का मूल है। व्रतों की आराधना, वाशी तेयुप के अध्यक्ष महावीर सोनी ने अपने विचार रखे। तेरापंथी सभा के अध्यक्ष विनोद बाफना, तेयुप मंत्री महावीर हिरण, कोषाध्यक्ष विनोद बाफना, महिला मंडल संयोजिका इंदु वडाला, सह-संयोजिका अनीता चपलोत, पंकज चंडालिया, प्रवीण चोरड़िया आदि उपस्थित रहे। आभार ज्ञापन पवन परमार ने किया।