परचम केसरिया शक्ति का कार्यशाला

संस्थाएं

परचम केसरिया शक्ति का कार्यशाला

कटक।
मुनि जिनेश कुमार जी के सान्निध्य में अभातेममं के तत्त्वावधान में परचम केसरिया शक्ति का कार्यशाला का आयोजन तेममं द्वारा आयोजित किया गया। कार्यशाला के उजाला सत्र का विषय थाµ‘सशक्त नारी-समृद्ध समाज’। कार्यशाला की अध्यक्षता अभातेममं की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलम सेठिया, मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश गौतमचंद चोरड़िया, विशिष्ट अतिथि तेरापंथी महासभा के अध्यक्ष मनसुखलाल सेठिया, मुख्य वक्ता एडवोकेट स्मिता जैन कुचेरिया, विशिष्ट उपस्थिति अभातेममं की महामंत्री मधु देरासरिया की रही। मुनिश्री ने कटक तेरापंथ महिला मंडल समाज की जागरूकता के लिए लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। बाल मनि कुणाल कुमार जी ने सुमधुर गीत का संगान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ तेरापंथ कन्या मंडल के मंगलाचरण से हुआ। स्वागत भाषण तेममं कटक की अध्यक्षा हीरा बैद ने व अतिथि परचिय इंदिरा लुणिया ने दिया। तेममं ने सुमधुर नारी गीत व प्रेरणा गीत का संगान किया। कार्यक्रम का संचालन मुनि परमानंद जी व मंत्री शशि बिनायकिया ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला विशेष रूप से उपस्थित रही।