दायित्व बोध प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

दायित्व बोध प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

गुवाहाटी।
समणी निर्देशिका मधुरप्रज्ञा जी के सान्निध्य में पूर्वांचल स्तरीय दायित्व बोध प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन तुलसी ग्रैंड (एटीएमआरएफ), गरल, धारापुर, गुवाहाटी में हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा द्वारा की गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश डागा, महामंत्री पवन मांडोत, सहमंत्री अनंत बागरेचा सहित पूर्वांचल के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे अभातेयुप परिवार के सदस्य एवं पूर्वांचल की 27 परिषदों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यशाला का शुभारंभ समणी निर्देशिका द्वारा नमस्कार महामंत्र के पाठ से हुआ, गुवाहाटी परिषद के कार्यकारिणी सदस्य विनीत चंडालिया एवं उनकी टीम द्वारा विजय गीत का संगान किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया। तेयुप गुवाहाटी के अध्यक्ष मनीष कुमार सिंघी, तेरापंथी सभा के उपाध्यक्ष बाबूलाल सुराणा, एटीएमआरएफ के अध्यक्ष विजय सिंह डागा, महिला मंडल एवं अणुव्रत समिति के पदाधिकारी द्वारा अभातेयुप पदाधिकारीगण का सम्मान किया गया। अभातेयुप राष्ट्रीय महामंत्री पवन मांडोत एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा ने अपना-अपना वक्तव्य व्यक्त किया। समणी निर्देशिका मधुरप्रज्ञा जी ने सभी को दायित्व बोध करवाते हुए सभी युवा शक्ति को समय का महत्त्व बताया। कार्यक्रम का द्वितीय सत्र प्रारंभ जैन संस्कार विधि के राष्ट्रीय प्रभारी राकेश जैन के वक्तव्य से हुआ। तत्पश्चात नेत्रदान के सह-प्रभारी सुनील दुगड़ ने अपना वक्तव्य रखा। साथ ही अभातेयुप के सहमंत्री-प्रथम अनंत बागरेचा ने संगठन एवं संस्कार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उपाध्यक्ष-प्रथम रमेश डागा ने सेवा के प्रकल्प की जानकारी देते हुए उन्होंने युवावाहिनी और चौका सत्कार से ज्यादा-से-ज्यादा युवा साथी व परिषद जुड़े, ऐसा आह्वान सभी से किया।
अध्यक्ष पंकज डागा ने समय की उपयोगिता एवं अपने संघ, संघपति एवं संगठन के प्रति हमारा क्या दायित्व है। उनके बारे में युवा साथियों को प्रेरणादायी वक्तव्य दिया। महामंत्री पवन मांडोत ने उपस्थित सभी परिषदों के सदस्यों को एमबीडीडी के पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी देते हुए संगठन के संविधान के बारे में कई रोचक जानकारियाँ प्रश्नोत्तर के माध्यम से युवा साथियों को दी। कार्यक्रम के तृतीय सत्र में जिज्ञासा समाधान एवं ग्रुप डिस्कशन आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन परिषद के मंत्री विकास झाबक ने किया।