जैन विद्या परीक्षा -प्रमाण पत्र वितरण समारोह

जैन विद्या परीक्षा -प्रमाण पत्र वितरण समारोह

शाहदरा, दिल्ली
शासनश्री साध्वी रतनश्री जी के सान्निध्य में समण संस्कृति संकाय द्वारा आयोजित 1 से 9 तक के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर शासनश्री साध्वी रतनश्री जी ने कहा कि परम पूज्य गुरुदेव श्री तुलसी जैन तेरापंथ संघ के कीर्तिधर आचार्य थे। उन्होंने संघ विकास के लिए अनेकानेक आयाम दिए। उनमें एक हैµजैन विद्या परीक्षा। अध्यात्म के क्षेत्र में गति-प्रगति करने के लिए जैन विद्या का अध्ययन आवश्यक है। इससे जीवन जीने की कला का प्रशिक्षण भी मिलता है।
शाहदरा सभा क्षेत्र से जैन विद्या परीक्षा में 78 परीक्षार्थियों ने अपनी कुशलता का परिचय दिया। एकता भंसाली ने भाग -5 में ऑल इंडिया लेवल पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सरला सेठिया, सुनीता तातेड़, अंकिता मालू, सुधा बोथरा ने भाग 9 में वरीयता प्राप्त की। कार्यक्रम में दिल्ली सभा के महामंत्री प्रमोद घोड़ावत, शाहदरा सभाध्यक्ष पन्नालाल बैद, उपाध्यक्ष महावीर दुगड़, महेंद्र चोरड़िया, तेममं, दिल्ली की सहमंत्री सरला बैद, तेममं क्षेत्रीय संयोजिका मंजु बांठिया व अन्य श्रोतागण उपस्थित थे।