नई पीढ़ी में रचनात्मकता और सकारात्मकता को दिया बढ़ावा

संस्थाएं

नई पीढ़ी में रचनात्मकता और सकारात्मकता को दिया बढ़ावा

इंदौर।
अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर अणुव्रत क्रिएटिविटी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पर्यावरण का संरक्षण, दायित्व हमारा हर क्षण विषय पर दो चरणों में प्रतियोगिता हुई। नई पीढ़ी में रचनात्मकता व सकारात्मकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रतियोगिता हुई। कोठारी कॉलेज में हुए प्रथम चरण में गायन प्रतियोगिता में 30 स्कूलों के 350 बच्चों ने भाग लेकर पुरस्कार जीते। बॉस्केटबॉल कॉप्लेक्स में दूसरे चरण में चित्रकला, लेखन व भाषणों के द्वारा बच्चों ने पर्यावरण संरक्षक को लेकर अपनी भावनाएँ व्यक्त की। इसमें 1100 स्कूली बच्चों ने भाग लिया। अणुव्रत समिति अध्यक्ष निलेश पोरवाल ने बताया कि प्रतियोगिता साध्वी कार्तिकयशा जी के सान्निध्य व पद्मश्री पर्यावरणविद डॉ0 जनक पलटा, कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के आतिथ्य में संपन्न हुई। आयोजन में समिति की प्रांतीय प्रभारी साधना कोठारी, स्वप्निल कोठारी, गौतम कोठारी, दीपक जैन, भारत पारख, श्रद्धा बैद आदि का योगदान रहा।