नौ आचार्य महाप्रज्ञ प्रज्ञा केंद्रों का लोकार्पण

संस्थाएं

नौ आचार्य महाप्रज्ञ प्रज्ञा केंद्रों का लोकार्पण

विजयनगर
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप, विजयनगर द्वारा नौ आचार्य महाप्रज्ञ प्रज्ञा केंद्रों का जैन संस्कार विधि से लोकार्पण किया गया। प्रथम चरण में राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कोठारी की अध्यक्षता में एवं कोषाध्यक्ष दिनेश पोखरना, निवर्तमान अध्यक्ष विमल कटारिया की गरिमामय उपस्थिति में कोरा, ऊरूकेरे एवं डाबसपेट के सरकारी विद्यालयों में तीन प्रज्ञा केंद्रों का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन से पूर्व स्थानकवासी संप्रदाय की साध्वी रिद्धिमाश्री जी का प्रज्ञा केंद्र में पदार्पण हुआ एवं उन्होंने मंगल पाठ प्रदान किया।
कार्यक्रम में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जी0 परमेश्‍वर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण से हुआ। परिषद अध्यक्ष पवन मांडोत ने राष्ट्रीय नेतृत्व, उद्घाटनकर्ता परिवार, मुख्य प्रायोजक एवं सभी प्रायाजकों का स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कोठारी ने प्रज्ञा केंद्रों के उद्घाटन अवसर पर कहा कि एक परिषद द्वारा 13 प्रज्ञा केंद्र खोलना सचमुच में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। संपूर्ण परिषद ने इस कार्य को सहज रूप में संपन्‍न कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। कार्यक्रम में उद्घाटनकर्ता के रूप में उपस्थित निवर्तमान अध्यक्ष विमल कटारिया ने कहा कि प्रज्ञा केंद्र के उद्घाटनकर्ता के रूप में अवसर मिलना सौभाग्य की बात है। उन्होंने स्कूल प्रबंधकों से प्रज्ञा केंद्र की व्यवस्थित देखभाल करने के लिए निवेदन किया।
मुख्य प्रायोजक राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश पोखरना ने कहा कि प्रज्ञा केंद्र के रूप में विद्यार्थियों को अपनी प्रज्ञा को निखरित करने के लिए व्यवस्थित अवसर उपलब्ध होंगे। मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री परमेश्‍वर ने कहा कि जैन समाज और तेरापंथ समाज मानव सेवा के लिए सदैव समर्पित रहा है और यह निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले हैं। आचार्य महाप्रज्ञ प्रज्ञा केंद्र के उद्घाटन के द्वितीय चरण में द्वितीय दिवस पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश पोकरणा की अध्यक्षता में 6 प्रज्ञा केंद्रों का शुभारंभ किया गया। ये प्रज्ञा केंद्र येलियुर, लिगंनहल्ली, ब्रह्मसन्द्रागेट, जवगोंडनहल्ली, कल्लबेंल्ला, पंजीगनहल्ली के सरकारी विद्यालयों में लोकार्पण किए गए। प्रज्ञा केंद्र के उद्घाटन में कर्नाटक सरकार के पूर्व मंत्री टी0बी0 जयचंद्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर परिषद द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। प्रज्ञा केंद्र का उद्घाटन समारोह जैन संस्कार विधि से संस्कारक के रूप में राकेश दुधोड़िया, दिनेश मरोठी, लाभेश कांसवा, विकास बांठिया, उज्ज्वल सिंघी ने अपनी सेवाएँ दी।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद से प्रज्ञा केंद्र के दक्षिण प्रभारी तेजराज चोपड़ा, अनिल नाहर, सीपीएस के मुख्य प्रशिक्षक अरविंद मांडोत, विशाल पितलिया, दिनेश मरोठी, सतीश पोरवाड़, गौतम खाब्या, परिषद से उपाध्यक्ष
मनोज बरड़िया, अमित दक, महावीर टेबा, तेजमल मांडोत, हितेश भटेवरा, कैलाश बोहरा आदि की विशेष उपस्थिति रही। सभी स्कूलों में स्कूल प्रबंधकों ने परिषद परिवार का सम्मान किया एवं प्रज्ञा केंद्र के लोकार्पण के लिए परिषद परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया। आभार ज्ञापन मंत्री देवांग बैद ने किया।