दंपति कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

दंपति कार्यशाला का आयोजन

कोटा।
साध्वी अणिमाश्री जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन, गुलाबबाड़ी में वृहद दंपति कार्यशाला का आयोजन किया गया। ‘हैप्पी कपल-खुशियाँ डबल’ कार्यक्रम में साध्वी अणिमाश्री जी ने कहा कि जीवन रथ के दो मजबूत चक्र हैंµपति व पत्नी। दांपत्य जीवन में सरसता हो, मधुरता हो और समरसता हो। इस त्रिवेणी में अभिस्नात कपल हैप्पी कपल बन सकता है। उसके जीवन में दोगुनी नहीं सौगुनी खुशियाँ आ सकती हैं। पति-पत्नी के जीवन में, उनके संबंधों में घनिष्ठता रहे, सकारात्मक सोच का सहज संयोग हो। जहाँ स्नेह, समर्पण, शक्ति, सद्भावना होगी, वहाँ सर्वत्र आनंद का वर्षण होगा।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता चेन्नई से समागत अंतर्राष्ट्रीय मोटीवेटर राकेश खटेड़ ने हैप्पी कपल के टिप्स बताते हुए कहा कि हर दंपति समता का संवर्धन करे, शक्ति का प्रस्फोटन करे एवं आनंद के शिखर का स्पर्श करे। पति-पत्नी एक-दूसरे को कोमप्लीमेंट देने के लिए विलंब न करें, किंतु कंप्लेन चौबीस घंटे बाद करें। थैंक्यू एवं सॉरी समय-समय पर जरूर कहें। ऐसा करने से संबंधों में खुशहाली रहेगी। संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। साध्वी कनिकाश्री जी ने कहा कि दांपत्य जीवन की खुशहाली का सबसे बड़ा मंत्र हैµविश्वास। साध्वी मैत्रीप्रभाजी ने संचालन किया।
साध्वी समत्वयशा जी ने गीत का संगान किया। साध्वी सुधाप्रभाजी ने ‘बेस्ट कपल-ज्ञानवान कपल’ रोचक प्रतियोगिता करवाई। सभाध्यक्ष संजय बोथरा ने स्वागत किया। ग्यारह वरिष्ठ जोड़ों ने मंगल संगान कर पूरी परिषद को भावविभोर कर दिया। तेरह युवा जोड़ों ने गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी। आभार ज्ञापन सभा के मंत्री धर्मचंद जैन ने किया।