आध्यात्मिक राखी मुक्ति की झांकी कार्यक्रम

संस्थाएं

आध्यात्मिक राखी मुक्ति की झांकी कार्यक्रम

ठाणे।
तेरापंथ भवन में साध्वीश्री जी की तरफ से रंग-बिरंगी, हीरा, पन्ना, सोना, रूपा, कुंदन, माणक, मोती से सजी राखियाँ रखी गईं। साध्वियाँ जो समाज की बहनें और बेटियाँ हैं और समाज के सभी भाई-बहनें उनके रिश्तेदार इस नाते साध्वियों ने सभी को आध्यात्मिक रक्षा कवच प्रदान किया। सभी ने अपनी राखी पसंद कर पीछे लिखा आध्यात्मिक त्याग-संकल्प साध्वीश्री जी को भेंट किया जिसे अगले एक वर्ष तक निभाया जाएगा। इस अनोखो रक्षाबंधन में सभी भाई-बहनों ने बड़े उत्साह, प्रेम और समर्पण भाव से भाग लिया। राखी और रक्षा का वचन पर प्रकाश डालती बहुत अर्थपूर्ण स्वरचित गीतिका का संगान किया। शासनश्री साध्वी जिनरेखाजी ने भाई-बहन के इस त्योहार की महिमा और महत्त्व सहित बताया। मंगलपाठ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।