रक्षाबंधन पर दें आध्यात्मिक उपहार

संस्थाएं

रक्षाबंधन पर दें आध्यात्मिक उपहार

साहुकारपेट।
रक्षाबंधन त्योहर का कार्यक्रम तेरापंथ भवन में महिला मंडल के तत्त्वावधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर साध्वी डॉ0 मंगलप्रज्ञा जी ने कहा कि रक्षाबंधन सुरक्षा से जुड़ा एक रिश्ता है। भावनात्मक संवेदना से जुड़ा हुआ पवित्र संबंध है। यह पर्व आत्म सुरक्षा का पवित्र संदेश प्रदान करता है। भाई को अपने दायित्व का बोध कराता है। चतुर्दशी के अवसर पर परिषद में हाजरी मर्यादा का वाचन करते हुए साध्वीश्री जी ने कहा कि मर्यादा का पालन भी आत्म-सुरक्षा का महान उपक्रम है। आचार्य भिक्षु द्वारा निर्मित मर्यादाएँ हमारा सुरक्षा कवच हैं। साध्वीवृंद ने गीत का संगान किया। तेममं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जप अनुष्ठान का उपक्रम रखा गया। राकेश परमार ने गीत का संगान किया।