महासभा है तेरापंथ समाज की रीढ़: आचार्यश्री महाश्रमण

गुरुवाणी/ केन्द्र

महासभा है तेरापंथ समाज की रीढ़: आचार्यश्री महाश्रमण

तेरापंथी सभा प्रतिनिधि सम्मेलन का आध्यात्मिक शुभारम्भ

370 क्षेत्र और 1300 से अधिक संभागियों को आचार्यश्री ने प्रेम, सौहार्द और एकता की दी प्रेरणा

छापर, चूरू, 13 अगस्त, 2022
74 वर्षों बाद छापर की धरा पर चतुर्मास कर रहे जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के वर्तमान देदीप्यमान महासूर्य, महातपस्वी, शांतिदूत आचार्यश्री महाश्रमणजी के ज्ञान प्रकाशों से छापर की फिजा तो बदली ही थी। शनिवार को जब जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के तत्त्वावधान में आयोजित तेरापंथी सभा प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लेने के लिए देश-विदेश के लगभग 370 क्षेत्रों के 1300 से अधिक प्रतिनिधि छापर में अपने आराध्य के सान्निध्य में पहुंचे तो चतुर्मास प्रवास स्थल पूरी तरह जनाकीर्ण बन गया। अपने गुरु के प्रति आस्था व विश्वास लेकर पहुंचे महासभा के पदाधिकारियों व सभा/उपसभाओं के प्रतिनिधियों ने सम्मेलन के शुभारम्भ के संदर्भ में प्रातः 8ः15 बजे आचार्यश्री के प्रवास कक्ष में ही उपस्थित होकर आचार्यश्री से मंगलपाठ का श्रवण किया तो वहीं मुख्य प्रवचन कार्यक्रम में आचार्यश्री की अमृतवाणी से भी लाभान्वित हुए। आचार्यश्री ने भगवती सूत्राधारित अपने प्रवचन, कालूयशोविलास के उपरान्त उपस्थित संभागियों को पावन पाथेय प्रदान करते हुए ‘संघे शक्ति कलियुगे’ का मंत्र प्रदान किया।


तदुपरान्त आचार्य कालू महाश्रमण समवसरण आज संभागियों की उपस्थिति से मानों जनाकीर्ण बन गया था। आचार्यश्री ने उपस्थित समस्त श्रद्धालुओं को भगवती सूत्रधारित अपने मंगल प्रवचन से पावन पाथेय प्रदान करते भगवान महावीर और भगवान पार्श्वनाथ के काल के व्यवस्थाओं में कुछ अंतरों का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान पार्श्वनाथ के समय में चार महाव्रत थे और भगवान महावीर के समय में ब्रह्मचर्य सहित पांच महाव्रत थे। प्रतिक्रमण तो साधुओं को सुबह-शाम करनी अनिवार्य है तो श्रावकों के लिए पाक्षिक प्रतिक्रमण करने का विधान है। पुर्यषण पर्व के दिन तो श्रावकों भी प्रायः प्रतिदिन प्रतिक्रमण करने का प्रयास करना चाहिए। संवत्सरी तो मानों उसका शिखर दिन है। पर्युषण पर्व धर्माराधना की दृष्टि से इतना महत्त्वपूर्ण है कि मानों पूरे वर्ष भर के लिए उससे आत्मा को खुराक प्राप्त हो जाती है। इस धर्माराधना का अच्छा आध्यात्मिक लाभ उठाने का प्रयास होना चाहिए। आचार्यश्री ने कालूयशोविलास के आख्यान क्रम को भी आगे बढ़ाया।


आज के कार्यक्रम में तेरापंथी सभा प्रतिनिधि सम्मेलन के शुभारम्भ के संदर्भ में आचार्यश्री की मंगल सन्निधि में उपस्थित जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के पदाधिकारियों तथा उपस्थित समस्त प्रतिनिधियों को आचार्यश्री ने पावन प्रेरणा प्रदान करते हुए कहा कि ‘संघे शक्ति कलियुगे’ कलियुग में संघ में शक्ति बताई गई है। किसी समाज या संस्था के बहुत से लोग एक साथ होते हैं तो एक शक्ति की बात होती है। तेरापंथ समाज में अनेक संस्थाएं हैं, किन्तु जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा तेरापंथ की रीढ़ की तरह महत्त्वपूर्ण है। महासभा और सभा/उपसभाओं में तो मानों मां-बेटी का संबंध है जो एक-दूसरे की सार-संभाल आत्मीयता के साथ कर सकती है। आचार्यश्री ने आगे कि जैसा मेरा आकलन पहले से महासभा के रूप में निखार आया है। कालूगणी की जन्मधरा पर इस सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। परम पूज्य कालूगणी के समय में ही इसकी स्थापना मान लें। सभी सभाएं व उपसभाएं अपने क्षेत्र की प्रतिनिधि संस्था होती है। साधु, साध्वियों, समणियों, उपासकों आदि की क्षेत्रों में अच्छी सार-संभाल का प्रयास होे। इस त्रिदिवसीय सम्मेलन से अच्छी प्रेरणा और अच्छी ऊर्जा प्राप्त करने का प्रयास हो। परस्पर खूब सौहार्द और एकता का भाव बना रहे। संगठन की मजबूती सेवा और कल्याण के काम आए। खूब धार्मिक-आध्यात्मिक विकास होता रहे। आचार्यश्री ने ‘तेरापंथी सभा संचालन मार्गदर्शिका’ पुस्तक के विषय में फरमाते हुए कहा कि यदि प्रतिनिधिगण इस पुस्तिका का पढ़ लें तो उनकी बहुत सारी समस्याओं का समाधान मिल सकता है।


कार्यक्रम में जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मुनि विश्रुतकुमारजी ने अपने हृदयोद्गार व्यक्त किए। महासभा के अध्यक्ष श्री मनसुखलाल सेठिया ने महासभा के विभिन्न कार्यक्रमों आदि की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन महासभा के महामंत्री श्री विनोद बैद ने किया। इसके पूर्व प्रातःकाल आचार्यश्री से मंगलपाठ श्रवण के पश्चात प्रवचन पंडाल शुभारम्भ सत्र के आयोजन में सभा गीत का संगान हुआ। महासभा के अध्यक्ष श्री मनसुखलाल सेठिया ने सम्मेलन के शुभारम्भ की घोषणा की व श्रावक निष्ठापत्र का वाचन किया। इस कार्यक्रम में महासभा के आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मुनि विश्रुतकुमारजी ने संभागियों को उत्प्रेरित किया। चतुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष श्री माणकचन्द नाहटा, तेरापंथी सभा-छापर के अध्यक्ष श्री विजयसिंह सेठिया व महासभा के आंचलिक प्रभारी व सम्मेलन व्यवस्था संयोजक श्री नरेन्द्र नाहटा ने अपना स्वागत व्यक्त दिया। इस सत्र का संचालन महासभा के महामंत्री श्री विनोद बैद ने किया।