जैन विद्या परीक्षा परिणाम घोषणा व पारितोषिक वितरण

संस्थाएं

जैन विद्या परीक्षा परिणाम घोषणा व पारितोषिक वितरण

आमेट।
तेरापंथ भवन में साध्वी प्रांजलप्रभाजी के सान्निध्य में समण संस्कृति संकाय द्वारा आयोजित जैन विद्या परीक्षा के आमेट के परीक्षार्थियों के परिणाम की घोषणा व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साध्वी प्रांजलप्रभा जी ने कहा कि जैन विद्या की परीक्षाएँ जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर के सिद्धांतों एवं जैन दर्शन को जानने, समझने एवं ज्ञान के विकास का सशक्त माध्यम है। जैन विद्या परीक्षा से नॉलेज पावर बढ़ता है। जैन विद्या संयोजक विपुल पीतलिया ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
तेरापंथी सभा मंत्री ज्ञानेश्वरी मेहता ने प्रभारी व परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी को शुभकामनाएँ दी। देवेंद्र पीतलिया ने परीक्षार्थियों के परिणाम की घोषणा की। पारितोषिक के प्रायोजक हस्तीमल पामेचा, पवन पामेचा ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को पारितोषिक प्रदान किए। तेरापंथ सभा अध्यक्ष देवेंद्र मेहता, मनोहरलाल दुगड़, महेंद्र हिरण, तेयुप अध्यक्ष पवन कच्छारा, तेममं अध्यक्षा मीना गेलड़ा, मंत्री संगीता पामेचा, सायर देवी पामेचा, वैशाली हिरण आदि श्रावक समाज की उपस्थिति रही।