मासखमण तप अभिनंदन के कार्यक्रम

संस्थाएं

मासखमण तप अभिनंदन के कार्यक्रम

सिरसा
साध्वी सुमनश्री जी के सान्निध्य में मासखमण तपोभिनंदन का कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण से हुआ। शासनश्री साध्वी सुमनश्री जी ने कहा कि जब तपस्वी भाई विमल नोलखा को मासखमण का प्रत्याख्यान करवाया तो समस्त श्रावक समाज ने -अर्हम् की ध्वनि से अनुमोदना की। साध्वीश्रीजी ने कहा कि जिस शहर में एक भी तपस्वी श्रावक हो वो जिन शासन का शंृगार है। तप स्वयं एक महाऔषधि है। तप से तपस्वी का आभामंडल पवित्र बन जाता है। वास्तव में इतना लंबा तप करना आज का आश्चर्य है। साध्वी सुरेखाजी, साध्वी मधुरलता जी, साध्वी मननप्रभाजी ने गीत के माध्यम से तपस्या का अभिनंदन किया। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष देवेंद्र डागा, श्रद्धानिष्ठ श्रावक हनुमानमल गुजरानी, शासन सेवी पद्मचंद गुजरानी, हरियाणा प्रांत के अध्यक्ष मक्खनलाल गोयल, तेयुप अध्यक्ष आनंद सुराणा, महिला मंडल अध्यक्ष सुमन गुजरानी, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष रविंद्र गोयल, अमित सिंघी, तपस्वी विमल की धर्मपत्नी सुंदरा देवी, पुत्र कुणाल, पुत्रियों व सुमन गुजरानी, कमल सुराणा ने तपस्या का अभिनंदन किया। ज्ञानशाला के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। मंच का संचालन तेरापंथ सभा के मंत्री राजेश पुगलिया ने किया।