प्रतिक्रमण कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

प्रतिक्रमण कार्यशाला का आयोजन

जोधपुर।
अभातेममं के निर्देशानुसार तेममं, सरदारपुरा, जोधपुर द्वारा शासनश्री साध्वी सत्यवती जी आदि के सान्निध्य में रूपांतरण शिल्पशाला पर प्रतिक्रमण कार्यशाला का आयोजन किया गया। साध्वीश्री जी ने नमस्कार मंत्रोच्चार के साथ कार्यशाला का प्रारंभ किया। मंगलाचरण महिला मंडल की बहनों ने प्रेरणा गीत से किया। साध्वी शशिप्रभाजी ने प्रतिक्रमण क्या और क्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साध्वी पुण्यदर्शनाश्री जी ने प्रतिक्रमण के आवश्यक के बारे में जानकारी दी। शासनश्री साध्वी सत्यवती जी ने कहा कि प्रतिक्रमण स्नान है इससे आत्मा के कषाय रूप मेल उतर जाते हैं। व्रतों में यदि दोष लग जाए तो उसे रोकने का उपक्रम है प्रतिक्रमण। महिला मंडल अध्यक्ष सरिता कांकरिया ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ज्ञापन मंत्री चंद्रा जीरावला ने किया।