चातुर्मासिक मंगल प्रवेश के आयोजन

संस्थाएं

चातुर्मासिक मंगल प्रवेश के आयोजन

दिवेर
मुनि संजय कुमार जी का 22 वर्षों के बाद पुनः अपने जन्मभूमि दिवेर में चातुर्मास के लिए प्रवेश हुआ। मुनि संजय कुमार जी ने कहा कि आदत सुधरे तो सच्चा स्वागत होता है, उसके बिना स्वागत अधूरा है, जब तक त्याग विराग बढ़ता रहेगा तब तक धर्मसंघ फलता और फूलता रहेगा। मुनि प्रकाश कुमार जी ने कहा कि मेरी जन्मभूमि और दीक्षा भूमि में चातुर्मास हो रहा है यह मेरे लिए प्रसन्नता का विषय है, मैं चाहता हूँ कि सभी का सहयोग मिले और धर्मसंघ के प्रभावना के कार्यक्रम होते रहें।
मुनि सिद्धप्रज्ञ जी ने कहा कि आज से एक वर्ष पूर्व आज के दिन मैंने गुरुदेव से बिम्बबहेड़ा में मंगल आशीर्वाद और संदेश लेकर मेवाड़ के लिए विहार किया था। इस अवसर पर अणुविभा राजसमंद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक डूंगरवाल ने कहा कि दिवेर के अंदर अणुव्रत के अच्छे कार्यक्रम हुए हैं। आगे भी कार्यक्रम होते रहें, यह मंगलकामना है।मुख्य अतिथि सरपंच भंवर सिंह ने कहा कि तेरापंथ समाज अणुव्रत में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। मुनिश्री के प्रति मंगलकामना करता हूँ कि उनका यह चातुर्मास सफल हो।तेरापंथ कन्या मंडल, शोभालाल नरेंद्र, धीरज, मधु, नीलम, श्रीमाल मुदित जैन, अशोक कटारिया, सुरेश सींयाल, स्नेहलता लोढ़ा आदि ने गीतों द्वारा स्वागत किया। अणुव्रत समिति दिवेर के अध्यक्ष गणेश राम ने विस्तार से समिति द्वारा किए गए कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।