तेरापंथ का जन्मदिवस है - तेरापंथ स्थापना दिवस

संस्थाएं

तेरापंथ का जन्मदिवस है - तेरापंथ स्थापना दिवस

विशाखापट्टनम्।
तेरापंथ भवन में मुनि दीप कुमार जी के सान्निध्य में 263वाँ तेरापंथ स्थापना दिवस का आयोजन तेरापंथी सभा द्वारा किया गया। मुनि दीप कुमार जी ने कहा कि तेरापंथ स्थापना दिवस यानी हमारे धर्मसंघ का जन्मदिवस है। आज से 263 वर्ष पूर्व आचार्यश्री भिक्षु ने तेरापंथ की स्थापना की थी। आचार्य भिक्षु ने तेरापंथ की नींव रखी। एक विचार, एक आचार और एक आचार्य इस त्रिवेणी के आधार पर तेरापंथ ने गति-प्रगति की है। बाल मुनि काव्य कुमार जी ने कहा कि तेरापंथ में अनुशासन सर्वोपरि है। अनुशासनहीनता अक्षम्य अपराध है। कार्यक्रम में तेरापंथ महिला मंडल की बहन ने गीत का संगान किया।