मंत्र दीक्षा व वीतराग पथ कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

मंत्र दीक्षा व वीतराग पथ कार्यशाला का आयोजन

सरदारपुरा।
अभातेयुप के निर्देशन में तेयुप द्वारा मंत्र दीक्षा एवं वीतराग कार्यशाला का आयोजन तातेड़ गेस्ट हाउस में किया गया। मंत्र दीक्षा कार्यक्रम का प्रारंभ मंगलाचरण से ज्ञानशाला के प्रशिक्षिका एवं ज्ञानार्थियों की प्रस्तुति द्वारा किया गया। साध्वी भव्यप्रभाजी द्वारा अनासक्त ध्यान ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों से प्रयोग करवाए। साध्वी महकप्रभाजी ने ज्ञानार्थियों को त्रिपदी वंदना करवाई। तेयुप अध्यक्ष महावीर चौधरी ने स्वागत भाषण दिया। साध्वी जिनबाला जी ने कहा कि नमस्कार मंत्र प्रभावशाली महामंत्र है। यह आध्यात्मिक विकास का आधार है। साध्वी करुणाप्रभाजी ने कहानी द्वारा नमस्कार महामंत्र का महत्त्व समझाया।
साध्वीश्री ने वीतराग पथ कार्यशाला के संदर्भ में कहा कि वीतराग वही बन सकता है जिसने मोह पर विजय प्राप्त कर ली। कार्यक्रम के प्रायोजक परिवार को पंचरंगी पहनाकर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उम्मेदराज सिंघवी, विनय तातेड़, भूपेश तातेड़, सतीश बाफना, बी0आर0 जैन, निरंजन तातेड़, योगेश तातेड़, विकास चोपड़ा, किशोर मंडल, सरदारपुरा से ऋषभ श्यामसुखा, प्रशांत मेहता, मुदित बुरड़, तन्मय बाफना, अणुव्रत समिति अध्यक्ष सुधा भंसाली आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन तेयुप सरदारपुरा मंत्री निर्मल छल्लानी ने किया।