मंत्र दीक्षा एवं वीतराग पथ कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

मंत्र दीक्षा एवं वीतराग पथ कार्यशाला का आयोजन

साहुकारपेट, चेन्नई।
साध्वी डॉ0 मंगलप्राा जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन में अभातेयुप के निर्देशन में तेयुप के आयोजक्त्व में मंत्र दीक्षा एवं वीतराग कार्यशाला का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर साध्वीश्री जी ने कहा कि बालक अनुकरण प्रिय होते हैं, अभिभावक इनके जीवन निर्माण और अच्छे संस्कार देने में जागरूक रहें। साध्वीश्री जी ने ज्ञानार्थियों के चहूमुँखी विकास के लिए प्रशिक्षिकाओं के श्रम की भी सराहना की। साध्वी शौर्यप्रभाजी, ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओं ने सामुहिक संगीत, बालिका परिधि ने वक्तव्य, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित ज्ञानशालाओं के ज्ञानार्थियों ने संगान, नाटकीय प्रस्तुति के साथ-साथ महाश्रमण त्याग बिग बाजार में आध्यात्मिक स्टॉल लगाए।
तेयुप, चेन्नई अध्यक्ष विकास कोठारी ने अभातेयुप के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भरत मरलेचा, संघीय संस्थाओं के पदाधिकारीगण एवं संपूर्ण परिषद का स्वागत किया। टीपीएफ अध्यक्ष राकेश खटेड़ ने ज्ञानशाला द्वारा आयोजित ‘महाश्रमण त्याग बिग बाजार की संक्षिप्त जानकारी दी। साध्वीवंृद ने गीत का संगान किया। साध्वी राजुलप्रभाजी ने संयोजकीय वक्तव्य दिया। कार्यक्रम के प्रायोजक रणजीतमल अक्षय छल्लाणी परिवार का परिषद द्वारा सम्मान एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक दीपक श्रीश्रीमाल एवं कमल शामसुखा ने आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर सभाध्यक्ष उगमराज सांड, महिला मंडल अध्यक्षा पुष्पा हिरण, अणुव्रत समिति अध्यक्ष ललित आंचलिया इत्यादि गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित थे।