तेरापंथ स्थापना दिवस के विविध आयोजन

संस्थाएं

तेरापंथ स्थापना दिवस के विविध आयोजन

लुधियाना
साध्वी प्रतिभाश्री जी के सान्निध्य में 263वाँ स्थापना दिवस मनाया गया। साध्वी प्रतिभाश्री जी ने कहा कि आद्यप्रणेता आचार्य भिक्षु ने तेरापंथ की स्थापना आषाढ़ी पूनम की संध्या को की थी भाव दीक्षा स्वीकार करके। तेरापंथ का उद्भव कोई सहसा घटित घटना नहीं, वह उस समय की आवश्यक अनिवार्य माँग थी। क्रांतदृष्टा आचार्य भिक्षु ने एक धर्मक्रांति की उनका एकमात्र उद्देश्य था-सम्यग् आचार और सम्यग् विचारों की स्थापना। तेरापंथ के उद्भव में जहाँ उस समय की विषम धार्मिक स्थितियाँ निमित्त बना तो साथ में आकाशीय ग्रहस्थिति भी निमित्त बनी।
तेरापंथ सभा, लुधियाना के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अभय कुमार ने कहा कि आचार्य भिक्षु विलक्षण बुद्धि के धनी, अजेय आत्मबली, अटूट संकल्प बली, अटल आस्था के धनी थे। महिला मंडल की अध्यक्षा इंदु सेठिया ने विचार रखे। विनोद देवी स्नेहा जया-संजीव बरड़िया ने गीत के माध्यम से आचार्य भिक्षु के प्रति श्रद्धा अर्पित की। मंच का संचालन नवनिर्वाचित मंत्री सुशील ने किया। साध्वी विकासप्रभा जी, साध्वी नीतिप्रभा जी, साध्वी पुलकितप्रभाजी ने अपने विचारों के द्वारा श्रद्धा समर्पित की।