मंगल भावना कार्यक्रम

संस्थाएं

मंगल भावना कार्यक्रम

मैसूर।
साध्वी डॉ0 गवेषणाश्री जी के एक माह के प्रवास की संपन्नता पर मंगल भावना का कार्यक्रम तेरापंथ भवन में रखा गया। डॉ0 साध्वी गवेषणाश्री जी ने कहा कि यह चंदन की नगरी मैसूर बड़ा ही साताकारी क्षेत्र है। यहाँ का श्रावक समाज बड़ा ही अनुकूल है। श्रद्धा भावना, देव, गुरु, धर्म के प्रति आस्था कूट-कूटकर भरी हुई है। प्रत्येक कार्यकर्ता अपने दायित्व के प्रति जागरूक है।
साध्वी मयंकप्रभा जी ने कहा कि मंगलभावना ग्रहणशीलता, प्रमोदभावना का सूचक है। जिसमें उदारता रहती है वही दूसरों के प्रति मंगलभावना प्रेषित कर सकता हैं साध्वी मेरुप्रभाजी व साध्वी दक्षप्रभाजी ने गीतिका प्रस्तुत की। समाज के पदाधिकारी एवं सभी श्रावक-श्राविकाओं ने अपनी मंगलभावना साध्वीश्री जी के प्रति प्रेषित की व आगामी विहार एवं चातुर्मास की आध्यात्मिक सफलता की मंगलकामना की।