आध्यात्मिक सेमिनार का आयोजन

संस्थाएं

आध्यात्मिक सेमिनार का आयोजन

हासन (कर्नाटक)।
टीपीएफ, हासन के तत्त्वावधान में ‘आध्यात्मिक सेमिनार’ का आयोजन तेरापंथ भवन में किया गया। स्पिरिचुअल सेमिनार का विषय ‘अंधकार से अध्यात्म की ओर’ रखा गया। मुख्य वक्ता ममता कोठारी ने इस विषय पर रोशनी डालते हुए कहा कि सरस चीज एक दिन नीरस हो जाती है। एकमात्र अध्यात्म ही ऐसा है, जिसका रस प्रारंभ से लेकर अंत तक एक जैसा रहता है। कार्यक्रम की शुरुआत टीपीएफ के सदस्यों द्वारा मंगलाचरण से किया गया। स्वागत टीपीएफ के अध्यक्ष भरत भंसाली ने किया। टीपीएफ राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा हासन शाखा को मोस्ट एक्टिव ब्रांच साउथ जोन का पुरस्कृत सर्टिफिकेट को भरत भंसाली ने सभा में प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह पुरस्कार आप सब समाज के सहयोग से प्राप्त हुआ और सबका अभिनंदन किया। सेमिनार में अच्छी संख्या में उपस्थिति रही। टीपीएफ के मंत्री पूजा कोठारी ने आभार व्यक्त किया।