चातुर्मास में आत्मा को पावन बनाएँ

संस्थाएं

चातुर्मास में आत्मा को पावन बनाएँ

लुधियाना।
साध्वी प्रतिभाश्री जी अपनी सहयोगिनी साध्वियों के साथ लुधियाना के तुलसी कल्याण केंद्र में चातुर्मास हेतु पधारी। साध्वीश्री जी ने कमल नौलखा के घर से जुलूस के साथ मुख्य बाजार होती हुई भवन में पधारी। स्वागत में पलक पावड़े बिछाए सैकड़ों श्रद्धालुगण ने साध्वीश्री जी की अगवानी की। लुधियाना तेरापंथ महिला मंडल की बहनों ने सुमधुर स्वागत गान से साध्वीश्री जी को बधाया। तेरापंथ सभा अध्यक्ष अभय कुमार ने लुधियाना सभा की तरफ से स्वागत में अपने विचार रखे। उपासक प्रशिक्षक एस0पी0 जैन, ज्ञानशाला प्रभारी विनोद देवी ने भी अपनी भावना रखी। साध्वी विकासप्रभाजी, साध्वी नीतिप्रभाजी ने चातुर्मास की सार्थकता बताते हुए अपने विचार रखे। साध्वी प्रतिभाश्री जी ने कहा कि आज हम गुरुदेव महाश्रमण जी की आज्ञा को शिरोधार्य करते हुए अपनी मंजिल पर पहुँच गए हैं। ज्ञान, दर्शन, चारित्र और तप सरिता में नहाकर मन और आत्मा को पावन बनाना है। अनेकों भाई-बहनों ने भी अपने विचारों से स्वागत किया। मंच संचालन नवनिर्वाचित मंत्री सुशील पटवा ने किया।